मध्य प्रदेश में मिले 343 नए कोरोना मरीज, राज्य में अब 3237 एक्टिव केस, अब तक 622 मौतें
Advertisement

मध्य प्रदेश में मिले 343 नए कोरोना मरीज, राज्य में अब 3237 एक्टिव केस, अब तक 622 मौतें

मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है, राज्य में अब तक 622 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

भोपाल एम्स.

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 343 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15627 पहुंच गया है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 11768 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 है, राज्य में अब तक 622 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 4,27,143 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है.

CG में 99 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3415, राज्य में अब 673 एक्टिव केस

मंगलवार को राज्य में कुल 189 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, वहीं 5 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई. मंगलवार को मध्य प्रदेश में कुल 9741 कोविड सैंपल्स की जांच हुई, जिसमें 343 सैंपल्स कोरोना पॉजिटिव निकले और 9398 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई.

बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में इंदौर में 78, भोपाल में 45, मुरैना में आज 36,  ग्वालियर में आज 61, जबलपुर में 07, खंडवा में 14, खरगौन में 10, भिंड में 09, रतलाम में 08, मंदसौर में 10, बड़वानी में 13, शिवपुरी में 10, टिकमगढ़ में 7, विदिशा और झाबुआ में 4-4, नीमच-बुरहानपुर-श्योपुर-अशोकनगर में 3-3, देवास-धार-मंदसौर-राजगढ़-बैतूल-बालाघाट-सीहोर में 2-2, कटनी-सीधी-आगर मालवा-अलीराजपुर-सिंगरौली-होशंगाबाद-दमोह-छिंदवाड़ा-शाजापुर-रायसेन और सागर में 1-1 नए कोरोना केस सामने आए.

WATCH LIVE TV

Trending news