शिक्षित बेरोजगारों ने अस्पताल चौराहे पर धरना दिया. यहां युवकों ने बेरोजगारी का पुतला फूंककर देश मे बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जताई है.
Trending Photos
बैतूल: एक तरफ जहां राज्य सरकार विभिन्न विभागों में खाली पड़े 30 हजार पदों पर भर्तियां करने जा रही है. वहीं दूसरी ओर आज बैतूल के बेरोजगार युवकों ने चाय की दुकान लगाकर चाय बेची और सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. युवा बेरोजगार महा आंदोलन के बैनर तले युवक यहां धरने पर बैठे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों के खिलाफ नाराजगी जताई. युवकों ने निजीकरण,उदारीकरण की नीतियों की भी कड़ी निंदा की.
Good News: मध्य प्रदेश में 30 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
बेरोजगारी का पुतला फूंका
दर्जनों की तादात में यहां जुटे शिक्षित बेरोजगारों ने अस्पताल चौराहे पर धरना दिया. यहां युवकों ने बेरोजगारी का पुतला फूंककर देश में बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जताई है. युवकों ने इस मौके पर कहा कि देश में पिछले 45 वर्षों के बाद सबसे अधिक बेरोज़गारी की दर इस समय देखने को मिल रही है.
इंजीनियर ने चाय बेचीं
बढ़ती बेरोजगारी के चलते बेरोजगार युवकों ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बावजूद वे तीन साल से रोजगार के लिए भटक रहे हैं. इसलिए उन्हें चाय बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.
कमलनाथ बोले- `बेहद झूठी पार्टी` है BJP, कभी सुशांत रिया में अटकाया, अब ड्र्ग्स में भटकाया
गलत नीतियों से बेरोजगारी
बेरोजगार युवकों ने कहा उदारीकरण,निजीकरण,भूमंडलीकरण की आर्थिक नीतियां लादने के बाद नोटबन्दी और जीएसटी से छोटे उद्योग और व्यापारी तबाह हो गए है. निजीकरण की नीतियों से कॉर्पोरेट घरानों के हित साधे जा रहे हैं. प्रदर्शनकारियों युवाओं ने कहा कि बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बावजूद वे तीन साल से भटक रहे हैं. मजबूरी में उन्हें चाय बेचने को पड़ रहा है.
WATCH LIVE TV