MP: जून में भीषण गर्मी का सितम जारी, आज पारा 42 डिग्री पहुंचने का अनुमान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh693688

MP: जून में भीषण गर्मी का सितम जारी, आज पारा 42 डिग्री पहुंचने का अनुमान

जून में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. अब एक बार फिर लोगों को तपती गर्मी में झुलसना पड़ रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में तापमान ने तेजी पकड़ ली है. कहा जा रहा है कि आज गर्मी लोगों को और सताएगी. ग्वालियर चंबल संभाग का पारा एक बार फिर 40 के पार पहुंच चुका है.

फाइल फोटो

ग्वालियर: जून में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल लिया है. अब एक बार फिर लोगों को तपती गर्मी में झुलसना पड़ रहा है. जून के दूसरे सप्ताह में तापमान ने तेजी पकड़ ली है. कहा जा रहा है कि आज गर्मी लोगों को और सताएगी.

ग्वालियर चंबल संभाग का पारा एक बार फिर 40 के पार पहुंच चुका है. गर्मी के साथ उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा रखी है. कल का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि  आज अधिकतम पारा 42 डिग्री रिकॉर्ड हो सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में आगे निकला इंदौर, रिकवरी रेट 64% पहुंचने पर डॉ. हर्षवर्धन ने जताई खुशी

आपको बता दें कि नौतपा की शुरुआत में प्रदेश के 12 जिलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोग गर्म हवा और लू से परेशान थे. अब एक बार फिर उन्हें भीषण गर्मी का सितम झेलना होगा.

watch live tv: 

 

 

Trending news