BJP में शामिल हुए MP कांग्रेस के सबसे पुराने नेता, शिवराज को बताया गरीबों-किसानों का मसीहा
Advertisement

BJP में शामिल हुए MP कांग्रेस के सबसे पुराने नेता, शिवराज को बताया गरीबों-किसानों का मसीहा

बिसाहूलाल सिंह ने कहा, 'इंदिरा गांधी जी के समय मैं और कमल नाथ जी एक साथ कांग्रेस मे आये थे. मध्य प्रदेश का सबसे वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद मेरी उपेक्षा की गई. कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीके से मैं बहुत दुखी हूं.'

बिसाहूलाल सिंह (L), शिवराज सिंह (R).

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता बिसाहूलाल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा जॉइन कर ली. आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह भी उन चार विधायकों में शामिल थे जो काफी समय तक बेंगलुरु में रहे. दो दिन पहले ही बिसाहूलाल सिंह बेंगलुरु से वापस भोपाल लौटे थे. उन्होंन कहा था कि वह तीर्थ यात्रा पर गए थे. बिसाहूलाल सिंह ने कहा, 'अब हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान हैं. अब वह कहेंगे तो मंत्री बनेंगे, नहीं तो पब्लिक के नेता बने रहेंगे.'

'शिवराज सिंह गरीबों और किसानों के मसीहा हैं'
बिसाहूलाल सिंह ने कहा, 'इंदिरा गांधी जी के समय मैं और कमल नाथ जी एक साथ कांग्रेस मे आये थे. मध्य प्रदेश का सबसे वरिष्ठ विधायक होने के बावजूद मेरी उपेक्षा की गई. मेरे क्षेत्र में अपने पसंद के अधिकारियों की तैनाती कर मुझे प्रताड़ित किया गया. कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीके से मैं बहुत दुखी हूं. मैं किसी के दबाव मे नहीं हूं और अपनी स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं. मैं गरीबों और किसानों के नेता शिवराज सिंह चौहान जी के साथ हूं.'

fallback

ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक 19 विधायकों ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, 7 और MLA दे सकते हैं इस्तीफा

'मैं विपक्ष में भी था तो शिवराज मेरी बात सुनते थे'
बिसाहूलाल सिंह ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें बेंगलुरु में भाजपा ने बंधक बनाकर रखा था. उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से बेंगलुरु गए थे और भाजपा का उससे कुछ लेना देना नहीं था. मैं जब कांग्रेस में था तब भी 15 वर्षों तक शिवराज जी के पास आता था और वह हमेशा मेरी बात सुनते थे. मैंने अपनी स्वेच्छा से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा जॉइन कर रहा हूं. आने वाले समय मे अधिकांश विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे आएंगे. कई मेरे संपर्क मे भी हैं.'

ये भी देखें...

Trending news