मुंह की दुर्गंध और बाल झड़ने से हैं परेशान, नींबू का इस तरह से इस्तेमाल कर सकता है चमत्कार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh805466

मुंह की दुर्गंध और बाल झड़ने से हैं परेशान, नींबू का इस तरह से इस्तेमाल कर सकता है चमत्कार

 नींबू में विटामिन सी का भंडार है. आइये जानते हैं कि नींबू सेहत के लिए कितना फायदेमंद है.

 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली:  लगभग हर घर में नींबू आसानी से मिल जाता है. नींबू का उपयोग शिकंजी, अचार के अलावा कई तरह की औषधियां बनाने में भी किया जाता है. नींबू को आयुर्वेद में भी एक महत्वपूर्ण फल माना गया है. इसके औषधीय गुणों के कारण घरेलू उपचार और दवा के रूप में उपयोग होता है. नींबू में विटामिन सी का भंडार है. आइये जानते हैं कि नींबू सेहत के लिए कितना फायदेमंद है.

मुहांसों के लिए
लोगों के चेहरे पर मुहांसे की समस्या रहती है. इसके लिए डेढ़ चम्मच मलाई में एक चौथाई नींबू निचोड़ कर रोज चेहरे पर मलने से चेहरे का रंग साफ होता है. मुहांसों को खात्मा हो जाता है.

कब्ज में सबसे ज्यादा राहत
सुबह उठकर खाली पेट दो गिलास पानी में एक नींबू और थोड़ा नमक डालकर पीने से कब्ज में राहत मिलती है.

शादीशुदा पुरुषों के लिए बड़े काम की चीज है किशमिश, अगर इस तरह खाएं तो होंगे गजब के फायदे....

 

उल्टी होने पर
अगर आधे कप पानी में नींबू का रस, जीरा और एक इलायची के दाने पीसकर मिला ले और दो-दो घंटे के अंदर इस पानी को पीने से उल्टी बंद हो जाती है.

पेट का दर्द
नमक, अजवाइन, जीरा व चीनी बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर गुनगुने पानी के साथ पीने से आराम मिलता है.

गले बैठ जाने पर
गुनगुने पानी में नींबू का रस और थोड़ा नमक मिलाकर गरारे करें इससे गला ठीक हो जाता है.  

मुंह के दुर्गंध की समस्या
एक कप पानी में नींबू निचोड़ कर कुल्ला करें. मुंह की दुर्गंध दूर होने के साथ ही इससे दांत दर्द व मसूड़ों को भी लाभ मिलता है. दुर्गंध भी दूर होगी.

 मुट्ठी भर खाली पेट भीगे चने खाकर तो देखिए, फायदे कर देंगे हैरान

दाद खाज खुजली
नींबू के रस में पिसा हुआ नौसादर मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाने से, कुछ दिन में दाद ठीक हो जाता है. इससे बहुत राहत मिलती है. खुजली हो गई हो या कोई घाव हो गया हो तो नारियल तेल में नींबू के रस को मिलाकर घाव पर लगाना चाहिए

गंजापन व बालों का झड़ना
नींबू गंजेपन को दूर करता है. पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर मसल लें और इसे रोज लगाएं इससे गंजापन दूर होगा.

बुखार होने पर
बुखार में रोगी को गर्म पानी के साथ नींबू के रस को देने से आराम मिलता है और बुखार भी कम होता है.

पेट में कीड़े
नींबू का सेवन आंतों की कीड़ों को भी खत्म करने में मदद करता है. पीलिया रोग हो जाने पर नींबू का सेवन बहुत आराम देने वाला होता है.

WATCH LIVE TV

Trending news