मध्‍य प्रदेश: सहायक कर्मचारी के पास निकली ढाई करोड़ की संपत्ति
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh250609

मध्‍य प्रदेश: सहायक कर्मचारी के पास निकली ढाई करोड़ की संपत्ति

लोकायुक्त पुलिस के दल ने गुरुवार को कालापीपल सहकारी समिति में पदस्थ सहायक सरदार सिंह मेवाडा के निवास एवं दो अन्य ठिकानों पर छापा मारकर आय से अधिक की लगभग ढाई करोड़ की सम्पत्ति का पता लगाया है।

शाजापुर (मप्र) : लोकायुक्त पुलिस के दल ने गुरुवार को कालापीपल सहकारी समिति में पदस्थ सहायक सरदार सिंह मेवाडा के निवास एवं दो अन्य ठिकानों पर छापा मारकर आय से अधिक की लगभग ढाई करोड़ की सम्पत्ति का पता लगाया है।

लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक एसएस उदावत ने बताया कि सुबह में मेवाडा के कालापीपल, ग्राम पासीसेर एवं सीहोर स्थित आवास पर एक साथ छापे मारे गये। उदावत ने बताया कि छापे में कृषि भूमि, हार्डवेयर एवं टेंट हाउस सहित तीन दुकानें, बोलेरो जीप, जेसीबी मशीन, 5400 वर्ग फुट के एक भूखंड, आदि के दस्तावेज मिले हैं। इनका बाजार मूल्य लगभग ढाई करोड़ रुपये है।

उन्होने बताया कि जब्त किए गए दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है तथा परीक्षण के बाद उनकी सम्पत्ति का सही मूल्य पता चल सकेगा।

Trending news