विजयवर्गीय के ‘चुन्नू-मुन्नू’ वाले बयान पर कांग्रेस ने निकाली बाल की खाल, ऐसे चली चुनावी चाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh767961

विजयवर्गीय के ‘चुन्नू-मुन्नू’ वाले बयान पर कांग्रेस ने निकाली बाल की खाल, ऐसे चली चुनावी चाल

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूंक रहे हैं.

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ( फाइल फोटो)

वैभव शर्मा/इंदौर : मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूंक रहे हैं. इस जंग में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दिग्विजय और कमलनाथ को ”चुन्नू-मुन्नू" बताने वाले बयान  को लेकर कांग्रेस भड़क उठी और सीधा DIG दफ्तर जा पहुंची. 

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के "चुन्नू-मुन्नू" वाले बयान को लेकर शनिवार को कांग्रेस का डेलिगेशन DIG से शिकायत करने पहुंचा जहां उन्होंने बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने आरोप लगाया "चुनाव में बीजेपी नेता कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं”

ये भी पढ़ें: विजयवर्गीय ने तय किए किरदार, चुनावी ‘चुन्नू मुन्नू’ बने दिग्विजय और कमलनाथ

आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अशोकनगर के स्थानीय तुलसी पार्क चौराहे पर  बीजेपी की सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह  की जोड़ी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुन्नू-मुन्नू की तरह हैं. वहीं सिंधिया के बिकने बाली बात पर उन्होंने कहा कि जिस घर में रहते हैं  सिंधिया उस की कीमत कमलनाथ और दिज्विजिय सिंह की कुल सम्पत्ति से ज्यादा है.

WATCH LIVE TV: 

 

Trending news