MP: टीकमगढ़ से अलग होकर नया जिला बनेगा 'निमाड़ी'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh416084

MP: टीकमगढ़ से अलग होकर नया जिला बनेगा 'निमाड़ी'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान निमाड़ी को जिला बनाने का वादा किया था. जिस पर अमल करते हुए अब निमाड़ी को जिला बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो साभारः Madhya Pradesh Tourism)

नई दिल्ली/टीकमगढ़ः मध्यप्रदेश में जल्द ही एक नया जिला बनने जा रहा है. नया जिला बनाने का ऐलान करते हुए शिवराज सरकार ने दावे आपत्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. शिवराज सरकार ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे टीकमगढ़ से नीमाड़ी ब्लॉक को अलग कर 52वें जिले की घोषणा कर दी है. वहीं राज्य सरकार द्वारा लिये फैसले से टीकमगढ़ निवासी खुश नहीं दिख रहे हैं और वे सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान निमाड़ी को जिला बनाने का वादा किया था. जिस पर अमल करते हुए अब निमाड़ी को जिला बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और निमाड़ी को नया जिला बनाने को लेकर दावे आपत्तियां बुलाई है. जिसके लिए 60 दिन की समयावधि निर्धारित की गई है.

टीकमगढ़ में ओरछा राजवंश की आस्था और त्याग की निशानी
निमाड़ी को 52वां जिला बनाने को लेकर सरकार ने दावे आपत्ति का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. बता दें निमाड़ी को नया जिला बनाने को लेकर सबसे ज्यादा विवाद ओरछा को लेकर हो रहा है. दरअसल ओरछा को टीकमगढ़ अपना गौरव मानते हैं. टीकमगढ़ में ओरछा राजवंश की आस्था और त्याग की निशानी के रूप में जाना जाता है. ऐसे में निमाड़ी के नया जिला बनने पर यह टीकमगढ़ से छिन जाएगा जिसे लेकर टीकमगढ़ के लोग विरोध जता रहे हैं.

निमाड़ी को नया जिलान बनाने को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी
बता दें राजस्व विभाग ने निमाड़ी को कानूनी मान्यता दिलाने के लिए राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य सरकार ने निमाड़ी को नया जिला घोषित करने को लेकर सभी जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली हैं. बीजेपी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक चुनावों से पहले निमाड़ी नए जिले के रूप में अस्तित्व में आ जाएगा. बता दें टीकमगढ़ के निमाड़ी, पृथ्वीपुर और मोहनगढ़ तहसीलों को अलग कर निमाड़ी नया जिला बनाया जा रहा है.

Trending news