Stone Pelting In Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में हुए पथराव पर लिए गए बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. पूर्व CM दिग्विजय सिंह, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद इसमें AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रियंका गांधी की भी एंट्री हो गई है.
Trending Photos
Asaduddin Owaisi Target CM Mohan on Shahzad Ali House Demolition: छतरपुर जिले में कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली की कोठी पर बुलडोजर एक्शन को लेकर बयानबाजी की जंग जारी है. पूर्व CM दिग्विजय सिंह, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और प्रियंका गांधी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रदेश की मोहन सरकार को भी घेरा है.
छतरपुर मामले में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री
छतरपुर जिले के कोतवाली थाने में पथराव के बाद कांग्रेस नेता हाजी शहजाद अली की कोठी पर लिए गए बुलडोजर एक्शन पर AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा- 'सरकारें चलती हैं तो Rule of Law से, Rule of Mob के जरिए नहीं.' ओवैसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा- '21 अगस्त के दिन जो वाक्या छतरपुर, मध्य प्रदेश में हुआ मैं इसकी मजम्मत करता हूं. जिस तरह सरकार ने हाजी शहजाद अली के घर को जमींदोज कर दिया हम इसकी मजम्मत करते हैं. सरकारें चलती हैं तो Rule of Law से चलती हैं Rule of Mob के जरिए नहीं.'
'संविधान का उल्लंघन है'
उन्होंने आगे कहा- 'मैं बीजेपी के लोगों को बताना चाहता हूं कि आज सत्ता आपके पास है, कल आपके पास सत्ता नहीं रहेगी और जो सरकार आएगी जनता उनको हटाएगी तो क्या वो सरकार आपके जिम्मेदारों और उनके घरों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दें. आपके चेहरे को काला करके आपको रोड पर परेड करवाए. आप जो कुछ कर रहे हैं वो संविधान का उल्लंघन है.'
प्रियंका गांधी की भी एंट्री
इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की भी एंट्री हुई है. उन्होंने बिना किसी जगह का नाम लेते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है. लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है.'
अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है। लेकिन आरोप लगते ही आरोपी के परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, कानून का पालन न करना, अदालत की अवहेलना करना, आरोप लगते ही आरोपी का घर ढहा देना- यह न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 24, 2024
उन्होंने आगे लिखा- 'कानून बनाने वाले, कानून के रखवाले और कानून तोड़ने वाले में फर्क होना चाहिए. सरकारें अपराधी की तरह व्यवहार नहीं कर सकतीं. कानून, संविधान, लोकतंत्र और मानवता का पालन सभ्य समाज में शासन की न्यूनतम शर्त है. जो राजधर्म नहीं निभा सकता, वह न तो समाज का कल्याण कर सकता है, न ही देश का. बुलडोजर न्याय पूरी तरह अस्वीकार्य है, यह बंद होना चाहिए.'
मंत्री पिसी शर्मा ने दिया बयान
इस एक्शन पर पूर्व मंत्री पिसी शर्मा ने कहा- 'अगर बुलडोजर कार्रवाई करना ही है तो संविधान में संशोधन करें सरकार. ये कार्रवाई सही नहीं है. जैसे धारा 370 हटाई इस तरह से संविधान में यह संशोधन किया जाए कि अगर कहीं म\ब लिंचिंग हो रही है, अगर कहीं महिला को गाड़ा जा रहा है, अगर कहीं किसी आदिवासी पर अत्याचार हो रहा है या किसी को पेशाब पिलाई जा रही है तो ऐसे मामलों में करो कार्रवाई संविधानिक तरीके से कानून लाकर. ऐसे लोगों को आरोपी बना दिया है जिनके हाथ कटे, उनका पत्थर फेंकने में आरोप है. लॉ आर्डर कही है ही नहीं.'
दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. उन्होंने X पर लिखा- 'छतरपुर में थाने पर पथराव का मैं समर्थन नहीं करता. लेकिन इसके आरोप में हाजी शहजा़द अली का मकान ज़मींदोज़ करना, उनकी गाड़ियों पर बुलडोज़र चलाना और उसे गुनाहों का मुखिया घोषित करना भी संदेह पैदा करता है. संदेह यह भी है कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेता जिस घटना को पत्थरबाज़ी से जोड़ रहे हैं, स्थानीय कलेक्टर उसे अवैध निर्माण का मामला बता रहे हैं. प्रशासन और राजनीतिक लोगों के बयानों में विरोधाभास है.'
पढ़ें पूरी खबर- छतरपुर पथराव पर सियासत तेज! दिग्गी की पोस्ट पर वीडी का पलटवार, पुलिस का एक्शन जारी
वीडी शर्मा का पलटवार
दिग्विजय सिंह के बयान पर BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा था कि दिग्विजय सिंह का हमेशा से कैरेक्टर झूठ परोसने का रहा है. कहीं की मस्जिद, कहीं मस्जिद पर कुछ हो रहा है उसे मध्य प्रदेश की मस्जिद दिखाने का काम दिग्विजय सिंह ने किया. पाकिस्तान की रोड खराब थी उसे भोपाल की रोड बताया और डिलीट करके वे भाग गए. नेहा राठौर ने जो वीडियो डाला है वह वीडियो कहां का है दिग्विजय सिंह बता तो दो. कांग्रेस ने उन्हें झूठ परोसने का टेंडर दिया है और वे झूठ बोलते रहे हैं.
आरिफ मसूद और इमरान प्रतापगढ़ी ने उठाए सवाल
बुलडोजर एक्शन पर कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी और भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. आरिफ मसूद ने इस संबंध में CM मोहन यादव को पत्र भी लिखा है.
क्या है छतरपुर पथराव मामला
दरअसल, बुधवार शाम को नासिक के महंत रामगिरि महाराज के पैगम्बर पर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में मुस्लिम समाज ने कोतवाली थाने का घेराव किया. इस दौरान पहले समुदाय के लोगों ने नारेबाजी की. धीरे-धीरे विरोध के दौरान हंगामा बढ़ा और कुछ लोगों ने थाने में पथराव कर दिया. इस पथराव की चपेट में आने से कोतवाली टीआई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही CM मोहन ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मध्य प्रदेश शांति का प्रदेश है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बाद गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स और राजस्व अमले की मौजूदगी में कांग्रेस नेता और पूर्व सदर हाजी शहजाद अली के नए मोहल्ला स्थित मकान को तोड़ा गया. अब इस एक्शन को लेकर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- एमपी सरकार का बड़ा आदेश; जन्माष्टमी पर इस बार नहीं होगी स्कूलों में छुट्टी, ये है वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!