एमपी में अब इन लोगों को पहले लगेगी कोरोना वैक्सीन! रजिस्ट्रेशन में भी मिलेगी छूट, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh910367

एमपी में अब इन लोगों को पहले लगेगी कोरोना वैक्सीन! रजिस्ट्रेशन में भी मिलेगी छूट, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल

इस संबंध मे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 

फाइल फोटो.

भोपाल/आकाशः देश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. अब मध्य प्रदेश सरकार ने उच्च जोखिम उठाकर काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध मे प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. 

ये लोग उच्च जोखिम वाले लोगों में शामिल
प्रदेश सरकार के मुताबिक उच्च जोखिम उठाकर काम करने वाले लोगों में उचित मूल्य दुकानों के विक्रेता, सिलेंडर सप्लाई करने वाले, पेट्रोल पंप कर्मचारी, घर में काम करने वाली महिलाएं, किराना दुकान व्यापारी, सब्जी, गल्ला मंडी के विक्रेता, हाथ ठेला वाले, दूध वाले, वाहन चालक, मॉल-रेस्टोरेंट स्टाफ, शिक्षक, केमिस्ट और सुरक्षा गार्ड शामिल हैं.  

बता दें कि उच्च जोखिम समूह में शामिल लोग आम लोगों की तुलना में ज्यादा अन्य लोगों के संपर्क में आते हैं. जिसके चलते इन्हें संक्रमण का खतरा भी ज्यादा है. ऐसे में सरकार ने इन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.  

ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की मिलेगी सुविधा
खास बात ये है कि एमपी सरकार उच्च जोखिम में शामिल लोगों को ऑन साइट वैक्सीन रजिस्ट्रेशन की सुविधा देगी. बता दें कि आमतौर पर लोगों को वैक्सीन के लिए पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है. लेकिन अब उच्च जोखिम वाले लोगों को एमपी सरकार ऑन साइट यानी कि वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा देगी. 

ऐसे में उच्च जोखिम समूह के लोगों को सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाना होगा और वहां पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें वैक्सीन लगा दी जाएगी. राज्य सरकार की इस पहल से ना सिर्फ इन लोगों का संक्रमण से बचाव होगा बल्कि संक्रमण फैलने की रफ्तार पर भी ब्रेक लगने की उम्मीद है.   

Trending news