MP में जल्द आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, कॉपी जांचने का काम पूरा, अधिकारियों ने दिए संकेत
Advertisement

MP में जल्द आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, कॉपी जांचने का काम पूरा, अधिकारियों ने दिए संकेत

Madhya Pradesh News: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बाद छात्रों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है. एमपी बोल्ड ने संकेत दिया है कि कब बोर्ड रिजल्ट आ सकता है. 

MP में जल्द आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, कॉपी जांचने का काम पूरा, अधिकारियों ने दिए संकेत

Bhopal News: 10वीं-12वीं की परीक्षा खत्म हुए महीने भर से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में स्टूडेंट को बेसब्री से का इंतजार है. स्टूडेंट की बेचैनी को राहत देने माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड (MPBSE)  के सचिव डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट की संभावित तारीख बताई है. संभावित इसलिए क्योंकि अभी रिजल्ट के लिए मार्क्स सभी जगहों से कलेक्ट किए जा रहे हैं. यानी रिजल्ट इन दिनों कंपाइल होने के फेस में है. 

डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 10वीं-12वीं का रिजल्ट आ सकता है, हालांकि, इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है लेकिन संभावना है कि 24 अप्रैल तक यह रिजल्ट आ सकता है. कॉपियों का वैल्यूएशन तो पूरा हो चुका है. मार्कस कलेक्ट करने की प्रक्रिया अभी भी जारी है.

इतना लगता है समय
2021 और 2020 को छोड़ दें तो पाएंगे कि 10वीं के रिजल्ट में औसतन 50 दिन और 12वीं के रिजल्ट में औसतन 46 दिन का समय लगता है. 2021 और 2020 को इसलिए छोड़ा दिया गया क्योंकि यह कोरोना का समय था. इस कारण परीक्षा रद्द भी हुई थी और पोस्टपोंड भी. बाकी अगर 2023, 2022, 2019 और 2018 को देखेंगे तो पाएंगे की मई के आखिरी हफ्ते तक रिजल्ट घोषित हो जाता है.

17 लाख छात्रों दी परीक्षा 
 मध्य प्रदेश में इस साल 17 लाख छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा लिखने बैठे थे, जिनमें 7,48,238 छात्राएं और  92,101 छात्र थे. यह परीक्षा 10वीं के लिए  5 फरवरी से और 12वीं के लिए  6 फरवरी से शुरू हुई थीं. इसको आयोजित कराने के लिए पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

बोर्ड के 18 काउंसलर
MPBSE ने छात्रों की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन सेंटर चालू किए हैं, जहां 18 काउंसलर सुबह 8 से रात 8 बजे तक छात्रों को अटेंड करेंगे. इनसे सम्पर्क करने का लिए आपको टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल करना होगा. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों एक हजार से अधिक फोन हेल्पलाइन सेंटर में पहुंच रहे हैं.

Trending news