डिंडोरी जिले में मिड-डे मील खाने से 54 बच्चे बीमार, रसोइये का दावा दाल में छिपकली गिर गई थी
Advertisement

डिंडोरी जिले में मिड-डे मील खाने से 54 बच्चे बीमार, रसोइये का दावा दाल में छिपकली गिर गई थी

आदिवासी जिला डिंडोरी के समनापुर ब्लाक में केवलारी गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले 1 से 8 वीं क्लास के लगभग 54 बच्चें मिड डे मील खाने के बाद उल्टी दस्त करने लगे. बच्चो की बिगड़ती हालात देखते हुए स्कूल के अतिथि शिक्षक ने डायल 100 को फ़ोन किया और मामले की सूचना दी.

डिंडोरी जिले में मिड-डे मील खाने से 54 बच्चे बीमार, रसोइये का दावा दाल में छिपकली गिर गई थी

आदिवासी जिला डिंडोरी के समनापुर ब्लाक में केवलारी गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले 1 से 8 वीं क्लास के लगभग 54 बच्चें मिड डे मील खाने के बाद उल्टी दस्त करने लगे. बच्चो की बिगड़ती हालात देखते हुए स्कूल के अतिथि शिक्षक ने डायल 100 को फ़ोन किया और मामले की सूचना दी. जिसके बाद समनापुर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर केवलारी गाँव पहुँचकर सभी बच्चों को पहले समनापुर स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. बाद में अधिकांश बच्चों को समुचित स्वास्थ्य लाभ न मिलने से उन्हें जिला चिकित्सालय डिंडोरी रेफर किया गया.

मामले पर पूछताछ करने पर खाना बनाने वाली महिला रसोईया चंपा बाई ने दावा किया कि दाल में छिपकली गिर गई थी, जिसे खाने से बच्चे बीमार हुए हैं. वहीं जिला चिकित्सालय डिंडोरी के डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि सभी 54 बच्चों का इलाज जारी है. कुछ समनापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं और कुछ डिंडोरी जिला चिकित्सालय में हैं. सभी को बेहतर उपचार दिया जा रहा है, जिससे अब हालात सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

 

WATCH LIVE TV

 

Trending news