आज से चलेगी देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर से ट्रेन को रवाना करेंगे PM मोदी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1480624

आज से चलेगी देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर से ट्रेन को रवाना करेंगे PM मोदी

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी.

आज से चलेगी देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, नागपुर से ट्रेन को रवाना करेंगे PM मोदी

तृप्ति सोनी/रायपुर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर–बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से सुबह 9.30 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन में 16 कोच हैं, जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटीव चेयर कार शामिल हैं. ये मध्य भारत की पहली और देश की छठवीं वन्दे भारत ट्रेन है.

छत्तीसगढ़ के ट्रैक पर उतरने को तैयार 'वंदेभारत एक्‍सप्रेस', इस शहर की दूरी होगी कम

सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन
बताया जा रहा है कि यह वंदेभारत ट्रेन भारत में सबसे तेज चलनी वाली ट्रेन है. यह ट्रेन सिर्फ 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है. फिलहाल इसे रेलवे 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चला रही हैं, जिसे 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जाने का प्लान है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित और इसमें ऑटोमेटिक गेट लगे हैं. इस ट्रेन में सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं. 

जानिए क्या होगी टाइमिंग
बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नागपुर से रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. इसके रखरखाव के लिए रेल अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए अलग से यार्ड बनाया गया है.

6 ट्रेन हुई रद्द
वहीं दाघोरा स्टेशन में 11 और 12 दिसंबर को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसके चलते 11 व 12 दिसंबर को बिलासपुर मंडल से चलने वाली छह ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कुछ गाड़ियों के रूट में भी बदलाव किया गया है.

Trending news