MP Daily Current Affairs 9 September 2022: ये हैं 9 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1343018

MP Daily Current Affairs 9 September 2022: ये हैं 9 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 9 सितंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 9 September 2022

MP Daily Current Affairs 9 September 2022: आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.दैनिक अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस वार्ता आयोजित करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी कौन बने?
उत्तर: वेदांत पटेल

2.सोन नदी पर बाणसागर बांध का निर्माण किस जिले के देवलोंड गांव के पास किया गया है, जो सतना,कटनी और रीवा जिलों से घिरा हुआ है?
उत्तर: शहडोल

3.हाल ही में यूके के नए गृह सचिव (UK Home Secretary)के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman)

MP Daily Current Affairs 8 September 2022: ये हैं 8 सितंबर के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

4.गुरुवार को कार्तव्य पथ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का उद्घाटन किसने किया? 
उत्तर: पीएम नरेंद्र मोदी

5.कनाडा में भारत के अगले उच्चायुक्त (High Commissioner of India) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर: संजय वर्मा (Sanjay Verma)

6.मध्य प्रदेश में राज्य सभा सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर: 11

7.क्षेत्रफल के आधार पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
उत्तर: छिंदवाड़ा

8.गुरुवार को महारानी एलिजाबेथ II का कितने वर्ष की उम्र में न‍िधन हुआ जिन्होंने सबसे लंबे समय तक ब्र‍िटेन पर राज क‍िया था?
उत्तर: 96 वर्ष

9.राजवर्धन सिंह दत्तीगांव(Rajvardhan Singh Dattigaon) के पास मध्य प्रदेश सरकार में औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग (Department of Industrial Policy and Investment Promotion) है, वो किस विधानसभा सीट से विधायक हैं?
उत्तर: बदनावर (धार)

10.हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने 1020 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतक जड़ा है?
उत्तर: विराट कोहली

Trending news