Aadhaar Card: जून में पूरा करा लें आधार कार्ड से जुड़े बस ये काम, वरना आएगी कई मुश्किलें...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1722543

Aadhaar Card: जून में पूरा करा लें आधार कार्ड से जुड़े बस ये काम, वरना आएगी कई मुश्किलें...

Aadhaar Card: आधार कार्ड से जुड़े हुए सारे पेंडिंग अपडेट को समय रहते हुए पूरा कर लीजिए. वरना आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा साथ ही बैंक संबंधी परेशानी भी आपको आ सकती हैं.

Aadhaar Card: जून में पूरा करा लें आधार कार्ड से जुड़े बस ये काम, वरना आएगी कई मुश्किलें...

Aadhaar Card: रोटी, कपड़ा , मकान के अलावा आज सबसे जरूरी आधार कार्ड हो गया है. आधार कार्ड के चलते ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आज बिना रुकावट के सीधे लोगों को मिलता है. वहीं युवाओं को नौकरी के समय, और बच्चों को स्कूल में एडमिशन के लिए आधार कार्ड की जरुरत लोगों को पड़ती है. ऐसे में कार्ड की उपयोगिता बढ़ जाती है. 

ये तो आपको पता ही है कि आधार कार्ड में हमारी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती है. इसमें हमारी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिकल डिटेल्स भी दर्ज होती हैं. ऐसे में आधार कार्ड हमारे लिए काफी जरूरी हो गया है. वहीं जिन लोगों का आधार कार्ड काफी पुराना या 10 साल से ज्यादा बने हुए हो गया है. उन्हें आधार कार्ड को बदलने के लिए कहा जा रहा है. इसी कड़ी में हम आपको आधार कार्ड से जुड़े सबसे जरूरी और महत्वपू्र्ण 3 जानकारी बतनाएंगे. जिन्हें आपको जून में जल्द से जल्द करा लेना हैं. वरना कई दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ेगा.

Datia Crime News: दतिया में सामूहिक दुष्कर्म, खौफनाक वारदात में 2 सगे भाई शामिल

पहला- पैन आधार लिंक
पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 तय की गई है. ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लेना चाहिए. वरना  अगर आप पैन कार्ड को लिंक नहीं करवाते हैं, तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और पैन कार्ड डिएक्टिवेट होने के बाद बैंक से जुड़े कई जरूरी काम भी आप नहीं कर पाएंगे.

दूसरा- आधार कार्ड अपडेट
आप 14 जून 2023 तक डिजिटल इंडिया के तहत अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ही अपडेट करा सकते हैं. MyAadhaar पोर्टल पर ये सेवा बिल्कुल ही मुफ्त में उपलब्ध है. इसमें आप अपना नाम, जन्म तारीख, जेंडर को मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं. 

तीसरा - EPFO से लिंक 
1 जून को कई नियमों में बदलाव हुआ है. जिसमें एक  EPFO से जुड़ा हुआ नियम भी है. इस नियम के अंतर्गत पीएफ खाताधारकों को अपने अकाउंट से आधार लिंक करवाना होगा.

Trending news