AAP पार्टी का बड़ा दावा, MP निकाय चुनाव में बिगड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस के समीकरण
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1214799

AAP पार्टी का बड़ा दावा, MP निकाय चुनाव में बिगड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस के समीकरण

मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री भी हो चुकी है, पार्टी ने सभी सीटों अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है, इसके अलावा आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बड़ा दावा किया है, जो चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ सकता हैं. 

AAP पार्टी का बड़ा दावा, MP निकाय चुनाव में बिगड़ सकते हैं बीजेपी-कांग्रेस के समीकरण

भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं, कल असदुद्दीन ओवैसी ने एएमआईएम के चुनाव लड़ने की घोषणा की है, वहीं अब आम आदमी पार्टी ने भी एमपी निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है, इसके अलावा आप पार्टी ने एक ऐसा दावा किया है, जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए परेशानियां बढ़ा सकता है. ऐसे में अब निकाय चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है. 

आप का बड़ा दावा 
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, इसके अलावा आप ने दावा किया है कि बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता आप आदमी पार्टी से संपर्क साध रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने दावा किया है कि भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नाराज नेताओं ने हमसे संपर्क किया है. 

पंकज सिंह का दावा भाजपा कांग्रेस से जुड़े लोग आम आदमी पार्टी की तरफ से नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक है. बड़ी तादाद में भाजपा कांग्रेस से सम्बंधित लोगों ने आम आदमी पार्टी को आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि 

सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी 
इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी नगरीय निकाय की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. पंकज सिंह ने कहा कि पार्टी ने सभी नगर निगम में महापौर पद के लिए अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे.  उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर तैयारियां चल रही है, जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी. महाकौशल, विंध्य और मालवा के नेता पार्टी के संपर्क में है. 

एमपी के नगरीय निकाय चुनाव में ओवैसी और केजरीवाल की पार्टी की एंट्री से भाजपा कांग्रेस के शहर में सरकार बनाने के समीकरण बिगड़ सकते हैं. क्योंकि दोनों ही पार्टियां नगरी निकाय सीटों पर उतर रही है. ऐसे पहली बार एमपी मैं राजनीतिक जमीन पर उतर रही अरविंद केजरीवाल और ओवैसी की पार्टी बीजेपी कांग्रेस के वोट बैंक पर हाथ मार सकती है. जिससे दोनों पार्टियों को नुकसान हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी हैं', साध्वी प्रज्ञा ने नुपूर शर्मा को लेकर कही बड़ी बात?

WATCH LIVE TV

Trending news