दिवाली के बाद मंहगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ मंहगा, जानिए MP में क्या है नया रेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2496309

दिवाली के बाद मंहगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ मंहगा, जानिए MP में क्या है नया रेट

MP news-दिवाली की अगली सुबह आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. नवंबर की पहली तारीख यानी से तेल कंपनियों ने 19kg वाले कमर्सियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. जानिए आपके शहर में क्या है नया रेट.

दिवाली के बाद मंहगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ मंहगा, जानिए MP में क्या है नया रेट
Madhya pradesh news- 1 नवंबर से कमर्सियल एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने कमर्सियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 62 रुपए की बढ़ोतरी की है, यानि अब से कमर्सियल गैस सिलेंडर पर 62 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. नए रेट से आज से लागू हो गए हैं. आज से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए है. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये पर पहुंच गया है.
 
 राजधानी भोपाल में कमर्सियल गैस सिलेंडर की कीमत 1,745 से बढ़कर 1807 हो गई है, वहीं इंदौर में  कमर्सियल सिलेंडर के लिए 1,909 रुपए देने होंगे. 
 
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 
आज से भले ही कमर्सियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हो गया हो लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर आपको पुराने दाम में ही मिलेगा. लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी का असर रेस्टोरेंट्स में मिलने वाले खाने पर दिख सकता है. लगातार चौथे महीने एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है. 
 
क्या है नया रेट 
भोपाल में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,745 से बढ़कर 1807 हो गई है
 
इंदौर में कमर्सियल सिलेंडर की 1,847 से बढ़कर 1,909 हो गई हैं.
 
उज्जैन में कमर्सियल सिलेंडर की कीमत 1,912 से बढ़कर 1,974 हो गई हैं. 
 
 जबलपुर में कमर्सियल सिलेंडर की कीमत 2,020 पहुंच गई है. 
 
रीवा में कमर्सियल सिलेंडर की कीमत 2,055 रुपए हो गई है.

Trending news