खरगोन दंगों के बाद बोले भोपाल शहर काजी, बेगुनाह का मकान तोड़ना सही नहीं...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1150593

खरगोन दंगों के बाद बोले भोपाल शहर काजी, बेगुनाह का मकान तोड़ना सही नहीं...

मध्यप्रदेश का खरगोन उपद्रव की आग में झुलस गया. रविवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा में हुआ दंगा देर रात और भड़क गया था. 

खरगोन दंगों के बाद बोले भोपाल शहर काजी, बेगुनाह का मकान तोड़ना सही नहीं...

खरगोन: मध्यप्रदेश का खरगोन उपद्रव की आग में झुलस गया. रविवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा में हुआ दंगा देर रात और भड़क गया था. हालांकि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन ने दंगे के कई आरोपियों पर जबरदस्त कार्रवाई की है. अब खरगोन में दंगाइयों पर हुई कार्रवाई को लेकर भोपाल शहर काजी ने कई उलेमाओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी को ज्ञापन सौंपा है.

ABVP नेता की सुप्रीम कोर्ट ने निकाल दी सारी नेतागिरी, क्या फिर जाएगा जेल? जानिए

डीजीपी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. यह किसी की साजिश तो नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी बेगुनाह का मकान तोड़ना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसने अपराध किया है, उस को कड़ी सजा मिले, लेकिन उसके परिवार वालों को परेशान ना करें.

खरगोन दंगों के बाद उमा भारती ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कार्रवाई को लेकर कही ये बात

साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए
वहीं पथराव के वायरल वीडियो पर शहर काजी ने कहा कि वीडियो की गंभीरता से जांच होनी चाहिए, ताकि अगर कोई साजिश की गई हो तो उसका पर्दाफाश हो सके.

WATCH LIVE TV

Trending news