Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत , बेहद आसान हैं ये उपाए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1797295

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत , बेहद आसान हैं ये उपाए

Guruwar ke Upay: हिंदू शास्त्रों के अनुसार गुरुवार को धन और समृद्धि के लिए माना गया है. भगवान विष्णु  की पूजा करने  के लिए बृहस्पतिवार का दिन सबसे अच्छा होता है.

 

Guruwar Ke Upay: गुरुवार के दिन इन उपायों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत , बेहद आसान हैं ये उपाए

Guruwar ke Upay:  गुरुवार को बृहस्पतिवार भी कहते है ,गुरु को एक महत्वपूर्ण ग्रह भी माना जाता है. इस इन को देवताओं का गुरु भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु जी का दिन भी बोला गया है. इस दिन लोग भगवान विष्णु की विशेष रूप से पूजा-अर्चना करते है.  माना जाता है कि उनके आशीर्वाद से मनुष्य को सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है या कोई भी समस्या चल रही है तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करें जिससे आपकी किस्मत चमक जाएगी.

गुरुवार के उपाय 
गुरुवार के उपाय करने के लिए सबसे पहले आप को पीला रंग यानि  केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करना है ,क्योकि ये बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से आपका गुरु मजबूत हो जायेगा, जिससे हमें सुख समर्द्धि की प्राप्ति होती है. यदि इन सब चीज़ो का दान नहीं कर पाते हैं तो इसके बजाय तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिल जाता है. इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी.

. सबसे पहले आप ब्रम्ह मुहूर्त में उठकर स्नान करें.
. स्नान के समय ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’का जाप करते रहें.
. गुरु दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर कर नहाये. 
. आप नहाते समय “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप जरूर करें.
. अगर आप चाहें तो गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें. 
. स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र पहने 
. आप भगवान विष्णु के  चित्र का सामने घी का दीया जलाएं.
.  विष्णु जी  को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी पत्ता चढ़ाये.
.आप अपने माथे पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक धारण करें.
.ब्राह्मणों को पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि का दान करें

Trending news