मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार एक विशेष काम के लिए पुरस्कृत करेगी. राजधानी दिल्ली में होने वाले छठवें नेशनल कॉन्क्लेव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस मध्य प्रदेश सरकार को यह अवार्ड देगी.
Trending Photos
भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है. प्रदेश को केंद्र सरकार से एक अवॉर्ड मिलने वाला है. प्रदेश को खनिज विकास के लिए जारी नीतियों और उल्लेखनीय कार्यों को लेकर केंद्र सरकार मध्य प्रदेश को पुरस्कृत करेगी.
अमित शाह करेंगे पुरस्कृत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छठवें नेशनल कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश सरकार को पुरस्कृत करेंगे, प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह प्राप्त राजधानी दिल्ली में पुरस्कार लेंगे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय अधिनियम में संशोधन के बाद मध्य प्रदेश में पारदर्शी तरीके से हो रही है खनिज ब्लॉक की नीलामी के चलते यह अवॉर्ड एमपी की झोली में आया है.
मिलेगी दो करोड़ की राशि
दरअसल, खनिज संसाधन से जुड़े कई कार्यों में मध्य प्रदेश के मामले में पारदर्शिता और कार्यों में अब अव्वल नंबर पर आया है. जिसके चलते राज्य सरकार को दो करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. मध्यप्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि उपलब्धि प्रदेश के लिए बड़ी बात और यह हर्ष का विषय है. केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को 2 श्रेणी में क्रमश पहला और दूसरा पुरस्कार दिया जाएगा.
इस वजह से दिया जा रहा अवार्ड
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा देश के मुख्य खनिजों के ब्लॉकों को नीलामी के माध्यम से आवंटन की पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, जिसमें हीरा, चूना पत्थर, मैंग्नीज, बॉक्साइट, आयरन ओर, रॉक फास्फेट आदि खनिज के ब्लॉक शामिल हैं, केंद्र सरकार यह प्रक्रिया साल 2015 से अपना रही है. अब तक 52 मुख्य खनिजों के खनिज ब्लॉक की नीलामी की जा चुकी है,
मध्य प्रदेश में अब तक 27 खनिज ब्लॉक सफलता से नीलाम हो चुके हैं. नीलामी के बाद खदान संचालित होने पर आगामी 50 सालों में राज्य शासन को 47 हजार 219 करोड़ रुपए का राजस्व संभावित रूप से प्राप्त होगा. प्रदेश में आगामी चरण में मुख्य खनिजों के 27 ब्लॉकों की नीलामी की कार्यवाई प्रचलन में है. इसी के चलते मध्य प्रदेश को यह अवार्ड दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP Weather Forcost: एमपी में दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
WATCH LIVE TV