Congress New District Presidents: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सक्रिय हो गई है. 23 मार्च को पार्टी ने मध्य प्रदेश में 9 नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के नौ जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है. सौरभ नाटी शर्मा (Saurabh Nati Sharma) को जबलुपर (Jabalpur) की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि अनोखी पटेल को भोपाल ग्रामीण (Bhopal) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ की रायगढ़ सीट, रायपुर सीट और नवागढ़ विधानसभा के लिए नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
कांग्रेस ने MP में नियुक्त किए 9 जिलाध्यक्ष
जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा
भोपाल- ग्रामीण अनोखी पटेल
सीहोर- राजीव गुजराती
उज्जैन- शहर मुकेश भाटी
विदिशा- मोहित रघुवंशी
मऊगंज- पद्मेश गौतम
मैहर- धर्मेश घई
पांढुर्ना- सुरेश झरके
बड़वानी- ननेश चौधरी
छत्तीसगढ़ में प्रभारियों की नियुक्ति
-आरती सिंह को रायगढ़ सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
-रायपुर सीट की जिम्मेदारी राहुल इंदुरिया और दुलीचंद गोयल पर है.
-विपिन मिश्रा को मिला नवागढ़ विधानसभा का प्रभार
चुनाव से पहले एक्टिव हुई कांग्रेस
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अब राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को मात देने की कोशिश में है. वहीं कांग्रेस जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीट हैं, जिन पर इस बार भी चार चरणों में मतदान होगा. प्रदेश में वोटिंग अलग-अलग तारीखों को होगी. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को होगी.
छत्तीसगढ़ में चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 8 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हुआ था. इसमें राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा से डा. शिवकुमार डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय के नाम शामिल थे. वहीं 23 मार्च को कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें सिर्फ एक उम्मीदवार का ऐलान किया गया. छत्तीसगढ़ की बस्तरलोकसभा सीट से कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया गया है. बस्तर सीट पर उम्मीदवार घोषित होने के बाद अब भी चार सीटों पर सस्पेंस बरकरार है.