Bina: बीना नया जिला बनेगा या नहीं इस बात को लेकर जल्द ही बड़ी जानकारी सामने आ सकती है. हालांकि कैबिनेट की बैठक में बीना को लेकर बड़ा संकेत आया है.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में लंबे समय से बीना को जिला बनाए जाने की चर्चा चल रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले को लेकर अपडेट आ सकता है. लेकिन मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बीना को लेकर सबकी नजरें थी. क्योंकि चार सितंबर को सीएम मोहन यादव का बीना दौरा प्रस्तावित था, ऐसे में माना जा रहा था कि कैबिनेट की बैठक में बीना को जिला बनाने का प्रस्ताव आ सकता है. लेकिन कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा नहीं हुई. वहीं सीएम मोहन यादव के पिता का पूनमचंद यादव का निधन हो गया है, ऐसे में उनका कल का बीना दौरा होगा या नहीं इस पर भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
बीना को लेकर कैबिनेट बैठक में नहीं हुई चर्चा
दरअसल, मंगलवार को होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक में बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रस्ताव मंजूर होने की उम्मीद थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर कोई प्रस्ताव नहीं आया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि बीना को नया जिला बनाने को लेकर कुछ अड़चने आ रही हैं ऐसे में फिलहाल इस प्रस्ताव को सरकार की तरफ से टाल दिया गया है. क्योंकि तीन सितंबर को खुरई शहर में बंद बुलाया गया था. हालांकि खुरई से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद खुरई बंद का प्रस्ताव शहर के लोगों ने वापस ले लिया था. लेकिन माना जा रहा है कि फिलहाल बीना को जिला बनाने का प्रस्ताव टाल दिया गया है, क्योंकि इस पर एक राय नहीं बन पा रही है.
ये भी पढ़ेंः मोहन कैबिनेट में बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर, गांवों के लिए अहम ऐलान, रोजगार पर फोकस
सीएम मोहन यादव का चार सितंबर के दिन बीना में दौरा प्रस्तावित था. लेकिन मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री के पिता पूनमचंद यादव के निधन की वजह से सीएम मोहन यादव का बीना दौरा रद्द भी हो सकता है. माना जा रहा है कि फिलहाल इसको लेकर कोई भी घोषणा अब नहीं की जाएगी.
बीना में उपचुनाव के संकेत
दरअसल, बीना से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुनी गई निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हो गई थी. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के लिए यह शर्त रखी थी कि बीना को जिला बनाए जाए. खास बात यह है कि अब तक उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीना को जिला बनाने के बाद ही वह कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देगी. हालांकि फिलहाल कैबिनेट की बैठक में कोई प्रस्ताव नहीं आने से यह फैसला टलता दिख रहा है. लेकिन माना जा रहा है कि निर्मला सप्रे जल्द ही विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकती हैं, जिससे बीना में उपचुनाव होने की पूरी संभावना बनती दिख रही है.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन यादव के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार, मुख्यमंत्री उज्जैन रवाना
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!