Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में दिखने लगा Biporjoy का असर, इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट
Advertisement

Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में दिखने लगा Biporjoy का असर, इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट

Biporjoy Effect In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बिपरजॉय का इफेक्ट नजर आने लगा है. मौसम विभाग Mausam Samachar) ने भोपाल, ग्वालियर, शहडोल (Bhopal Gwalior Shahdol) सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में दिखने लगा Biporjoy का असर, इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश के साथ तेज हवा का अलर्ट

Biporjoy Effect In MP: भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में बिपरजॉय का इफेक्ट दिखने लगा है. प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ अति और भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (Mausam Samachar) ने ऐसे हालातों में लोगों को सावाधान रहने के लिए कहा है. फिलहाल राजधानी भोपाल के आसपास भारी बादलों ने डेरा डाला है. वहीं  ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश की संभावना है. पढ़ें Weather News और जानें क्या कहता है मौसम का पूर्वानुमान

भारी से अति भारी बारिश (heavy rain alert)
ग्वालियर- चंबल संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल के जिलों में भी बादलों ने डेरा जमाया हुआ है.

Kidney Care Tips: किडनी के लिए 'सुरक्षा कवच' हैं ये 9 फूड, आज ही डाइट में करें शामिल

यहां बारिश का अलर्ट (IMD Rain Alert)
उज्जैन संभाग, भोपाल के साथ ही नर्मदापुरम संभाग के जिलों और इंदौर दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना जिलों और शहडोल जबलपुर संभाग में बारिश का अलर्ट

तेज हवा चलने की संभावना (Strong Wind)
विदिशा, रायसेन, सीहोर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में तेज हवा चलने की संभावना है.

Teeth Cavity: 10 कारणों से होता है दातों में दर्द, करें ये उपाय नहीं हो जाएगी सड़न

बरतें सावधानी
इन दिनों मौसम में परिवर्तन का दौर है. तेजी से गर्मी पड़ रही है. कई बार बारिश होने लगती है. ऐसे में सभी को चाहिए कि शरद गरम से बचे और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. अगर तेज धूप है तो कोशिश करें की बाहर न निकलना पड़े और अगर कोई जरूरी काम है तो फेस कवर कर के ही जाएं.

बचाव के छोटे-छोटे उपाय करने से आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे और आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. वहीं बारिश से भी बच के रहे इससे आप डायरिया आदी बीमारी से बचे रहेंगे. बार-बार बदल रहा ये मौसम आपको बीमार न करे इस बात का ध्यान रखें.

Saand Aur Sharabi: सड़क पर सांड से रोमांटिक हुआ शराबी; कुछ ही देर में दिखा आंख मूंदने वाला सीन

Trending news