Birthmark on Face: चेहरे पर दिखने वाले जन्म चिह्न जिन्हें बर्थ मार्क कहते हैं. उनका भी हमारे जीवन पर भविष्य पर बड़ा महत्वपूर्ण प्रभाव होता है. इनके जरिए भी गुड और बैडलक की पहचान की जा सकती है.
Trending Photos
Birthmark on Face कई लोगों के शरीर पर जन्म के बाद से ही कुछ निशान मिलते हैं. इन्ही को आम बोलचाल में बर्थ मार्क कहा जाता है. ये निशान किसी व्यक्ति के गुड और बैडलक की पहचान कराते हैं. हस्तरेखा विज्ञान में इन निशानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. हालांकि, हर निशान आपके भाग्य और दुर्भाग्य को नहीं दर्शाता है. सभी निशान का अपना अलग महत्व होता है.
माथे के पर बर्थ मार्क
इस तरह का व्यक्ति काफी आकर्षक पर्सनालिटी के होते हैं. ऐसे लोगों की तरफ लोग जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. इसलिए ऐसे लोगों के कई सारे रिलेशनशिप भी रख सकते हैं. हालांकि, ये लोग सभी को खुश करने की कोशिश में रहते हैं. इसलिए इनका रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाता.
अगर किसी व्यक्ति के माथे पर बर्थ मार्क है तो इसका अर्थ है की उस व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज है. ऐसे लोग करियर और व्यापार दोनों में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोगों खूब मान सम्मान कमाते हैं और इनकी लोकप्रियता भी अच्छी खासी होती है.
गाल पर बर्थ मार्क
अगर किसी पुरुष के गाल पर बर्थ मार्क है तो इसका मतलब है कि आप अपनी काम को लेकर बहुत उत्साहित होंगे. इतना ही नहीं आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बहुत सक्रिय रूप से प्रतिबंध रहेंगे.
पुरुष के दाहिने गाल पर बर्थ मार्क है तो इसका मतलब है कि ऐसे व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर किसी महिला के दाहिने गाल पर बर्थमार्क है तो ऐसी महिला को बहुत ही सम्मानित पति से उसकी शादी होगी.
गर्दन पर बर्थ मार्क
आप जीवन में कोई बड़ी सफलता हासिल करने वाले हैं. हालांकि, ये तभी संभव है जब आप थोड़ा कम भावुक होंगे. वहीं, अगर किसी व्यक्ति के गर्दन के पिछले हिस्से पर बर्थ मार्क है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति बहुत आक्रामक प्रतिक्रिया देने वाला है. ऐसे लोगों को गुस्सा ज्यादा आता है.
चेहरे पर बर्थ मार्क
अगर किसी व्यक्ति के चेहरे पर जन्म से ही कोई निशान है तो इसका अर्थ है की वह व्यक्ति काफी भावुक प्रवृति का है. साथ ही ऐसे लोग खूब बातूनी भी होते हैं. जिनके चेहरे पर निशान होता है उनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है.
(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV