एमपी के बीजेपी मीडिया प्रभारी ने एक ट्वीट के माध्यम से पुलिस के मुखिया से ये सवाल पूछा है कि टोल टैक्स पर एक लाइन पुलिस के अफसरों के लिए रिजर्व कर रखी है, क्या ये सही बात है?
Trending Photos
भोपाल: बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी वैसे तो लाइम लाइट से अलग ही रहते हैं और पर्दे के पीछे ही अपनी भूमिका निभाते हैं लेकिन जब उन्होंने टोल टैक्स पर जनता को परेशान होते देखा तो उसी समय सीधे डीजीपी के लिए ट्वीट कर दिया.
टोल की लाइन पुलिस अधिकारियों के लिए कर रखी थी रिजर्व
गुना - शिवपुरी के बीच टोल पर एक लाइन पुलिस अधिकारियों को सुगमता से निकालने और अन्य के लिए रोकने पर भाजपा प्रदेश मीडिया ने सवाल उठा दिए. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से ही DGP से पूछा- क्या ये सही है.
जनता की परेशानी से परेशान हो गए मीडिया प्रभारी
लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गुना और शिवपुरी के बीच एबी रोड पर पूरनखेड़ी टोल बैरियर पर पुलिस देर तक एक लाइन को अपने अधिकारी के लिए रोककर रखती है. तमाम लंबी कतारें इस कारण से लग जाती हैं. क्या कानून में ऐसा कोई प्रावधान है? क्या इससे पुलिस की छवि अच्छी बनती है?
गुना और शिवपुरी के बीच एबी रोड पर पूरनखेड़ी टोल बैरियर पर पुलिस देर तक एक लाइन को अपने अधिकारी के लिए रोककर रखती है। तमाम लंबी कतारें इस कारण से लग जाती हैं। क्या कानून में ऐसा कोई प्रावधान है? क्या इससे पुलिस की छवि अच्छी बनती है
घटना सिर्फ 2 मिनट पहले की।
@DGP_MP कृपया देखें— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) July 3, 2022
डीजीपी को टैग करते हुए किया ट्वीट
रविवार को शाम करीब 4 बजे ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि ये घटना सिर्फ 2 मिनट पहले की है. इसके बाद उन्होंने इस ट्वीट को मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया को टैग कर दिया.
LIVE TV