साध्वी प्रज्ञा ने किया सीएम बघेल पर पलटवार, कहा- "RSS की वजह से ही देश और हिंदू सुरक्षित"
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1006551

साध्वी प्रज्ञा ने किया सीएम बघेल पर पलटवार, कहा- "RSS की वजह से ही देश और हिंदू सुरक्षित"

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने आरएसएस (RSS) की तुलना नक्सलियों से करने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर जमकर निशाना साधा. 

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, बीजेपी सांसद

भोपालः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के आरएसएस (RSS) पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बघेल के बयान से शुरू हुआ विवाद अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. पहले रमन सिंह ने जमकर सीएम बघेल पर पर निशाना साधा. तो अब भोपाल से बीजेपी सांसद (BJP MP) साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) ने भी भूपेश बघेल पर हमला बोला है. 

नक्सलवाद को बढ़ावा देने का प्रयत्न करते हैं 
दरअसल, बीजेपी की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya) ने आरएसएस की तुलना नक्सलियों (Naxalite) से करने पर छत्तीसगढ़ के सीएम को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ''आज देश और हिन्दू RSS के कारण सुरक्षित है, लेकिन ये लोग ये नक्सलवाद को बढ़ावा देने का प्रयत्न करते हैं. आरएसएस को पर बयान देने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने घर में झांककर देखना चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बहुत पड़े पैमाने पर धर्मातंरण किया जा रहा है. हिंदुओ को ईसाई बनाया जा रहा है. इसके प्रमाण हैं.'' 

RSS को नहीं समझ सकते बघेल 
बीजेपी सांसद ने कहा कि ''भूपेश बघेल नक्सलवाद को रोकने की बजाए इस तरह का बयान देकर पूरी तरह से नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस (RSS) को समझने के लिए भूपेश बघेल को कई जन्म लेने पड़ जाएंगे. प्रज्ञा ठाकुर यही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि ''ये वही कांग्रेस है जब कोई आतंकवादी मरता है तब उनके घर धन देने चले जाते है. आतंकवादी के मरने पर सोनिया गांधी रोती है. बटला हाउस में आतंकवादी के मरने पर कांग्रेस नेता रोए थे. लेकिन अन्य किसी घटना पर ऐसा नहीं करते हैं.'' 

प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने कहा कि ''आरएसएस पर इस तरह के आरोप लगाकर कुछ नहीं होने वाला. ये लोग आरएसएस से इस वजह से परेशान है क्योंकि यह अपने मकसद में किसी भी प्रकार से कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि आरएसएस इन्हें ऐसा करने नहीं दे रही है. इसलिए भूपेश बघेल को पहले अपने घर में झाकना चाहिए.''

सांड नसबंदी का आदेश निरस्त 
वहीं सांड नसबंदी के आदेश को विभाग द्वारा वापस लेने पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुझे लगता है ये आदेश कोई आंतरिक षड्यंत्र है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. देशी गौवंश को नष्ट नहीं होना चाहिए. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जांच की मांग की है. बता दें कि सांडों की नसबंदी के मामले में विवाद बढ़ता देख इस आदेश को वापस ले लिया गया है. 

भूपेश बघेल ने दिया था आरएसएस पर बयान 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की (RSS) की तुलना नक्सलियों से कर डाली. सीएम ने कवर्धा मामले पर लिखे पत्र के जवाब में कहा कि ''जैसे छत्तीसगढ़ में पनप रहे नक्सलियों का नेता आंध्रप्रदेश में है और आंध्रप्रदेश में ही रहकर पूरा मूवमेंट संचालित होता है. वैसे ही छत्तीसगढ़ में आरएसएस के पास अपनी कोई क्षमता नहीं है, जो नागपुर से चलता है. हम लोग किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेते हैं. बीजेपी बिना वजह छोटी घटना को बड़ा बनाना चाहती हैं. उनके इस बयान के बाद बीजेपी के नेता लगातार भूपेश बघेल पर निशाना साध रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः गांधी-सावरकर विवाद में नेहरू की एंट्री, रमन सिंह ने भूपेश बघेल को याद दिलाई 1962 की परेड

WATCH LIVE TV

Trending news