भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के भाई ने शराब के लिए की मारपीट, बार मैनेजर से मांगे थे पैसे, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1539230

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के भाई ने शराब के लिए की मारपीट, बार मैनेजर से मांगे थे पैसे, गिरफ्तार

बार मैनेजर से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के भाई ने शराब के लिए की मारपीट, बार मैनेजर से मांगे थे पैसे, गिरफ्तार

शैलेन्द्र सिंह ठाकुर/बिलासपुर: बार मैनेजर से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल बार मैनेजर देर रात घर लौट रहे थे, तभी उन्हें आरोपी युवक और उसके दोस्त ने मिलकर रोक लिया और पैसे की मांग करते हुए जमकर मारपीट कर दी. पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

ये मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. सरकंडा के अरविंद नगर निवासी बैजनाथ प्रधान प्लैटिनम बार में मैनेजर है. रात वे बार में अपना काम निपटाने के बाद देर रात घर लौट रहे थे तभी रात करीब 2:15 बजे बैजनाथ वेयर हाउस तिराहे के पास अपने दोस्त के साथ खड़े देवर्षी बाजपेई ने मैनेजर को रोक लिया और अपने आप को भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताने लगा. इस दौरान उसने बार मैनेजर को शराब पिलाने की बात बोला और पैसा मांगने लगा. 

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में ठंड से रहात लेकिन, इन जिलों में होगी बारिश; जानें मौसम का पूर्वानुमान

पैसे देने से मना किया और मारपीट की
जब मैनेजर ने बार बंद होने की बात कही तो आरोपी ने दोस्त के साथ मिलकर मैनेजर से मारपीट कर दी, साथ ही उसने पैसे देने से मना कर दिया. तब देवर्षी और उसके दोस्त ने जान से मारने की धमकी देते हुए मैनेजर को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस बीच पीड़ित बार मैनेजर के परिचित सोनू सिंह चौहान ने बीच-बचाव किया. बार मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाजयुमो नेता उसके साथी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. वहीं आरोपी देवर्षी बाजपेई को गिरफ्तार कर लिया है.

Trending news