Crime: गला घोंटकर युवती की हत्या, बोरे में भर फेंकने वाला था शव, ऐसे हुआ अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh992788

Crime: गला घोंटकर युवती की हत्या, बोरे में भर फेंकने वाला था शव, ऐसे हुआ अरेस्ट

एक युवक ने अपने ही मकान में एक युवती की गला घोंटकर उसे मार डाला. युवक मृतका के शव को बोरे में भर कर ठिकाने लगाने ही वाला था, तब तक पुलिस ने पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

सांकेतिक तस्वीर

नीरज जैन/अशोकनगर: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां एक युवक ने अपने ही मकान में एक युवती की गला घोंटकर उसे मार डाला.मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के राजश्री होटल के पास का है.बीती शाम करीब 5 बजे युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक युवक मृतका के शव को बोरे में भर कर ठिकाने लगाने ही वाला था, तब तक पुलिस ने पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

कोतवाली टीआई, SDOP, एफ एस एल अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की.युवक का नाम राहुल शर्मा है और उसने युवती के ही दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या की है. मारने से पहले युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-चंद रुपयों के लिए बुजुर्ग महिला से बेरहमी की हद पार! चोरों ने काट डाले दोनों पैर और गर्दन

युवती की उम्र 18-19 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि कुछ महीनों पहले मृतका का आरोपी से विवाद हो चुका था. जिसके बाद उसने राहुल पर छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था. इसी के चलते गुरुवार रात आरोपी ने युवती की हत्या कर दी.जिसके बाद यह पूरा मामला एक तरफा प्यार से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

Watch LIVE TV-

Trending news