Budget 2024 में क्या मिला, देखिए क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2349187

Budget 2024 में क्या मिला, देखिए क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता

Budget 2024: बजट आने के बाद अब ये साफ हो रहा है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा. कहां आम जनता को कुछ बचत होगी ओर कहां खर्च बढ़ने वाला है. 

budget 2024 what become costlier and cheaper in Madhya Pradesh

Budget 2024 Cheaper and Costlier in MP: पीएम नरेंद्र मोदी 3.0 का पहला बजट आ गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. बता दें ये लगातार सातवीं बार है जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. कई घोषणाएं के बीच ये भी सामने आ गया कि आम जनता को कितनी राहत मिलेगी और कितना बोझ बढ़ने वाला है. यहां देखिए बजट 2024 के बाद क्या महंगा होगा और क्य सस्ता हो जाएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश की जनता पर भी होगा

सस्ती और महंगी होगी कुछ चीजें 

दरअसल, बजट में यह बात भी स्पष्ट होती है कि देश में क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा. देश में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया था. जिसके बाद देश में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई-घटाई जाती है. इसका सीधा असर चीजों की महंगाई और सस्ते होने पर होता है. मोदी सरकार के पहले आम बजट में भी कुछ ऐसा ही दिखा है. 

ये चीजें होगी सस्ती 

  • मोबाइल फोन और उसके चार्जर
  • सोना-चांदी भी सस्ता होगा, क्योंकि सोना चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. 
  • प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है
  • कैंसर की दवाइयां 
  • फिश फीड 
  • रेयर मिनरल्स 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स सामान 

ये चीजें होगी महंगी 

  • प्लास्टिक प्रोडक्ट महंगे होंगे 
  • टेलिकॉम के सामान भी महंगे होंगे

90 प्रतिशत प्रोडक्ट GST के दायरे में

देश में 90 प्रतिशत प्रोडक्ट GST के दायरे में आते हैं. ऐसे में जैसे ही किसी भी चीज पर कस्टम ड्यूटी घटती और बढ़ती है तो उसका सीधा असर महंगाई और सस्ते पर पड़ता है. 2017 के बाद 90 प्रतिशत प्रोडक्ट की कीमत सीधी जीएसटी पर ही निर्भर करती है. 

ये भी पढ़ेंः Union budget 2024: MP को क्या मिला, किसान, महिलाओं, आदिवासी और युवाओं के लिए क्या?

Trending news