Budget 2024: बजट आने के बाद अब ये साफ हो रहा है कि क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा. कहां आम जनता को कुछ बचत होगी ओर कहां खर्च बढ़ने वाला है.
Trending Photos
Budget 2024 Cheaper and Costlier in MP: पीएम नरेंद्र मोदी 3.0 का पहला बजट आ गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया. बता दें ये लगातार सातवीं बार है जब निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. कई घोषणाएं के बीच ये भी सामने आ गया कि आम जनता को कितनी राहत मिलेगी और कितना बोझ बढ़ने वाला है. यहां देखिए बजट 2024 के बाद क्या महंगा होगा और क्य सस्ता हो जाएगा, जिसका असर मध्य प्रदेश की जनता पर भी होगा
सस्ती और महंगी होगी कुछ चीजें
दरअसल, बजट में यह बात भी स्पष्ट होती है कि देश में क्या महंगा होगा और क्या सस्ता होगा. देश में 1 जुलाई 2017 को जीएसटी लागू किया था. जिसके बाद देश में कस्टम और एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई-घटाई जाती है. इसका सीधा असर चीजों की महंगाई और सस्ते होने पर होता है. मोदी सरकार के पहले आम बजट में भी कुछ ऐसा ही दिखा है.
ये चीजें होगी सस्ती
ये चीजें होगी महंगी
#WATCH नई कर व्यवस्था में व्यक्तिगत आयकर दरों पर, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, "नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा - 0-रु 3 लाख - शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख - 20% और 15 लाख से अधिक -30%।" pic.twitter.com/t1QdSwh6AM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
सस्ता
सोना, चांदी
जूते-चप्पल
ईवी गाड़ियां
चमड़े का सामान
लीथियम बैट्री
मोबाइल फोन
प्लेटिनम ज्वेलरी
मोबाइल फोन
मोबाइल चार्जर
कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाएं
90 प्रतिशत प्रोडक्ट GST के दायरे में
देश में 90 प्रतिशत प्रोडक्ट GST के दायरे में आते हैं. ऐसे में जैसे ही किसी भी चीज पर कस्टम ड्यूटी घटती और बढ़ती है तो उसका सीधा असर महंगाई और सस्ते पर पड़ता है. 2017 के बाद 90 प्रतिशत प्रोडक्ट की कीमत सीधी जीएसटी पर ही निर्भर करती है.
ये भी पढ़ेंः Union budget 2024: MP को क्या मिला, किसान, महिलाओं, आदिवासी और युवाओं के लिए क्या?