एमपी नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन था. आखिरी दिन बुरहानपुर से भाजपा की मेयर प्रत्याशी माधुरी पटेल ने नामांकन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग और खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी मौजूद रहे.
Trending Photos
बुरहानपुरः जिले से भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने पेश होकर अपना नामांकन फार्म जमा किया. आज नामांकन की आखिरी तारीख थी, इसके चलते जिला निर्वाचन कार्यालय में काफी भीड़ रही. माधुरी पटेल के नामांकन में शामिल होने के लिए शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग, खंडवा से लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल समेत कई नेता मौजूद रहे.
नामांकन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने जीत का दावा किया और कहा कि बुरहानपुर में एक बार फिर भाजपा का कब्जा होगा. बता दें कि बुरहानपुर नगर निगम पर बीते 15 सालों से भाजपा का कब्जा है. महापौर प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल सके. हर बार की तरह इस बार भी विकास का मुद्दा विकास ही होगा.
माधुरी पटेल इससे पहले भी 2009-2014 में बुरहानपुर की मेयर रह चुकी हैं. माधुरी पटेल के पति अतुल पटेल भी 2004-2009 के दौरान बुरहानपुर के मेयर रह चुके हैं. माधुरी पटेल बीजेपी की पूर्व जिला उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल का सामना कांग्रेस की शहनाज इस्माइल अंसारी से है. 2009 के नगर पालिका चुनाव में शहनाज अंसारी को माधुरी पटेल के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
बुरहानपुर के अलावा रतलाम से भी दोनों पार्टी के मेयर प्रत्याशियों ने आज अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. दोनों ही नेताओं ने नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया और कार्यकर्ताओं का हूजूम देखने को मिला. इसके अलावा इंदौर और जबलपुर में भी भाजपा प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया.