Caste Politics In MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. इसमें तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. ऐसे आइए समझते हैं क्या है अभी शिवराज मंत्रिमंडल का जातीय समीकरण और किस वर्ग से आते हैं कितने मंत्री.
Trending Photos
Caste Politics In MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में शनिवार को शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ. इसमें तीन नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. इस विस्तार से मुख्यमंत्री द्वारा नाराज नेताओं को साधने के साथ क्षेत्रीय और जातीय समीकरण भी बैठने की कोशिश की गई है. आइए ऐसे में समझते हैं अभी किस वर्ग से कितने मंत्री आते हैं और क्या है अभी मंत्रिमंडल का जातीय समीकरण.
OBC वर्ग से आते हैं सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ओबीसी वर्ग से आते हैं. उनके अलावा मंत्रिमंडल 30 प्रतिशत क्षत्रिय, 25 प्रतिशत ओबीसी के अलावा 4, ST वर्ग के नेता और 3 SC वर्ग के मंत्री.
दांत के काले कीड़ों से 15 दिन में आजादी, अपनाएं ये 3 उपाय
30 प्रतिशत क्षत्रिय
गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, अरविंद भदौरिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, बृजेंद्र प्रताप सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, ऊषा ठाकुर, इंदर सिंह परमार, ओपीएस भदौरिया ये सभी मंत्री क्षत्रिय वर्ग से आते हैं.
25 प्रतिशत ओबीसी
भूपेंद्र सिंह, कमल पटेल, गौरीशंकर बिसेन, मोहन यादव, भारत सिंह कुशवाहा, बृजेंद्र सिंह यादव, रामकिशोर कांवरे, सुरेश धाकड़, राहुल लोधी ये सभी मंत्री OBC वर्ग से आते हैं.
4 ST और 3 SC
विजय शाह, बिसाहूलाल सिंह, मीना सिंह, प्रेम सिंह (आदिवासी), तुलसी सिलावट, जगदीश देवड़ा, प्रभुराम चौधरी (दलित) ये 7 मंत्री ST और SC वर्ग से आते हैं.
3 ब्राहाम्ण
गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला तीन नेता ब्राहाम्ण वर्ग से आते हैं.
Vitamin-D की कमी से आ सकती है अपंगता! इन 3 आहार से बचेगी जान
चौथे कार्यकाल का चौथा विस्तार
बता दें शनिवार को काफी लंबे इंतजार के बाद शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. ये सीएम शिवराज के इस यानी चौथे कार्यकाल का चौथा विस्तार है. इसमें गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ल को मंत्री बनाए जाने के साथ ही उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई. ऐसे में उन्होंने दो चेहरे OBC और एक चेहरा ब्राम्हण वर्ग से शामिल किया है. ऐसे में वो दोनों वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे.
Gori Nagori Video: बेली डांस में दिखी गौरी नागोरी की कमर, टकटकी लगाकर देख रहे लोग