नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम, नहीं तो आ सकती है आर्थिक तंगी
Advertisement

नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम, नहीं तो आ सकती है आर्थिक तंगी

नवरात्रि में मां दुर्गा के उपासक घर में कलश स्थापना करके विधि विधान से पूजा करते हैं. लेकिन इस बीच छोटी-सी गलती करने से उन्हें व्रत के सकारात्मक फल के जगह मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि कौन सी है वो गलती जिसे करने से हमें नवरात्रि व्रत करने के बाद भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

नवरात्रि में भूल से भी न करें ये काम, नहीं तो आ सकती है आर्थिक तंगी

नई दिल्ली Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि हिंदूओं के लिए सबसे पवित्र दिन होता है. देवी दुर्गा के उपासक सुख-समृद्धि के लिए नौ दिन तक व्रत (उपवास) रख कर देवी मां की पूजा करते हैं. जो व्यक्ति संयम के साथ नवरात्रि व्रत के नियमों का पालन करता है, उन पर मां दुर्गा का आशीर्वाद बना रहता है. लेकिन वहीं जो व्यक्ति नवरात्रि के नियमों का ठीक से पालन न कर छोटी सी गलती कर देता हैं, तो इन पर देवी मां क्रोधित हो सकती हैं और इन पर मुश्किलों का पहाड़ टूट सकता है. आइए जानते हैं क्या है वो गलती जिसे नवरात्रि में करने से व्रत करने का फल नहीं मिलता है.
 

भूल से भी न करें ये गलतियां

1.अगर आप नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशति या चंडी का पाठ करते हैं, तो भूलकर भी इसे बीच में अधूरा न छोड़ें. 
2.अगर आप नवरात्रि के वक्त घर में कलश स्थापना किए हैं, और अखंड ज्योति जला रहे हैं, तो इन दिनों घर को खाली न छोड़ें
3.अगर आप नवरात्रि का व्रत रखते हैं तो इस दौरान दाढ़ी-बाल और नाखून नहीं काटने चाहिएं.
4.अगर आप नव दिन का व्रत रखते हैं, तो इस दौरान गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.

ये भी पढेंः नवरात्रि पर करें इस देवता की पूजा, मिलेगा दोगुना फल

5.अगर घर पर कलश स्थापना हुआ है, तो किचन में लहसुन, प्याज और नॉन वेज का प्रयोग नहीं होना चाहिए.
6.अगर आप दुर्गा चालीसा, या दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहें हैं तो बीच में दूसरी बातों में बोलने या झूठ बोलने से बचना चाहिए.
7.नवरात्रि के दौरान विषय वासना से बचना चाहिए और शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
8. नवरात्रि के दौरान नशे का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से व्रत खंडित हो जाता है.
9. नवरात्रि में देवी दुर्गा के उपासक को नींबू और कटहल न तो खाना चाहिए और नहीं इसे काटना चाहिए. 

ये भी पढेंः नौकरी और व्यापार में खूब होगी तरक्की, नवरात्रि में करें ये आसान उपाय

10.नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की आराधना करने वालों को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए.
11.नवरात्रि का व्रत रखने वालों को अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
12.नवरात्रि में मां दुर्गा को दुर्वा, आक, मदार, तुलसी, आंवला के पुष्प नहीं चढ़ाना चाहिए.
13.नवरात्रि में गीले कपड़े पहनकर पूजा नहीं करना चाहिए. 
14.नवरात्रि के समय चमड़े के बेल्ट, पर्स और चप्पल नहीं पहनना चाहिए.

15.व्रत के दौरान आपको कॉफी नहीं पीना चाहिए, क्योंकि इसमें कैफीन होती है. 
16.नवरात्रि व्रत के दौरान ओट्स खाने की गलती बिल्कुल न करें. ऐसा माना जाता है कि इसे खाने से आपका व्रत टूट जाएगा.

ये भी पढेंः कभी नहीं कम होगा धन-सम्मान, वास्तु के हिसाब से घर में करें ये आसान उपाय

स्वच्छता के साथ करें पूजा
हिन्दू धर्म में नवरात्रि के नौ दिन का बहुत ही महत्व है. इस दौरान देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि के दौरान मां के हर स्वरूप की पूजा विशेष रूप से की जाती है. ऐसे में नवरात्रि में व्रत रहने वालों को चाहिए की इस दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे के पहले स्नान कर लें. नवरात्रि के दौरान व्रत रहने वालों को साफ-सुथरे और सुखे वस्त्र पहनकर मां दुर्गा की आराधना और पाठ करना चाहिए. मां दुर्गा को खीर, मालपुए, मीठा हलुआ, पंचमेवा, मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, घरेलू नुस्खों और जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

WATCH LIVE TV

Trending news