Chanakya Niti: दुनिया के सबसे बुद्धिमान पुरुषों में से एक चाणक्य ने चाणक्य नीति में लिखा है कि 7 लोगों को पैर नहीं लगना चाहिए है.
Trending Photos
Chanakya Niti: हम जानते हैं कि हिंदू धर्म हमें बड़ों का और कुछ माननीय लोगों और चीजों का सम्मान करना सिखाता है. इसलिए यदि आप अपने जीवन में खुश रहना चाहते हैं और अपने कैरियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऐसे लोगों का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए.
बता दें कि अगर आपने कभी भी इन लोगों और चीजों को लात मारी है तो ये बहुत ही अशुभ है. दुनिया के सबसे बुद्धिमान पुरुषों में से एक चाणक्य ने भी इस पर लिखा है और उनकी नीतियां हमें इन लोगों का सम्मान करना सिखाती हैं. चाणक्य की नीति के अनुसार आपका इन लोगों और चीजों को पैर नहीं लगना चाहिए है और अगर ऐसा होता है तो आपका जीवन नष्ट हो जाएगा. साथ ही आपकी आने वाली पीढ़ियां भी सुखी नहीं रहेंगी. इसलिए हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं. जिनको आपका गलती से भी पैर नहीं लगना चाहिए.
इस विषय पर आचार्य चाणक्य ने लिखा,
पादाभ्यां न स्पृशेदग्निं गुरु ब्राह्मणमेव च ।
नैव गां न कुमारीं च न वृद्धं न शिशुं तथा ।। (चाणक्य-नीतिः–०७.०६)
अग्नि, गुरु, ब्राह्मण, गाय, कुमारी, वृद्ध और शिशु को कभी भी पैर नहीं लगना चाहिए.
Chanakya Niti: भूल से भी ऐसी हरकत करने वालों से न करें दोस्ती, हो सकता है बहुत नुकसान
अग्नि
हम हिंदू धर्म में अग्नि के महत्व को जानते हैं. बिना अग्नि के कोई भी शुभ कार्य और पूजा-पाठ नहीं होती है. घर की सुख समृद्धी और शुद्धि के लिए यज्ञ करने के लिए अग्नि को प्रज्ज्वलित किया जाता है. इसलिए आपको कभी भी अग्नि का अपमान कभी नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो ये इसके बराबर है कि आपने भगवान का अपमान किया है. इसलिए अग्नि को कभी भी अपने पैरों से न छुएं. इस एक्शन से आपका पांव भी जल सकता है.
ब्राह्मण
हिदु धर्म में ब्राह्मण का स्थान अत्यंत पवित्र है. इसलिए ब्राह्मणों के बिना कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है. घर में शांति के लिए आपको कभी भी ब्राह्मण का अपमान नहीं करना चाहिए.
गुरु
गुरु का स्थान भगवान से भी बढ़कर माना जाता है. इसलिए गुरु का कभी भी अनादर नहीं करना चाहिए. अपने गुरु का आशीर्वाद पाने के लिए आपको हमेशा उनके पैर छूना चाहिए.
कुंवारी कन्या
हिन्दू धर्म में कुंवारी कन्या को देवी के समान माना जाता है. इसलिए किसी भी शुभ काम में कुंवारी कन्यायों का विशेष भोजन कराया जाता है. आपको कभी भी किसी भी कुंवारी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए
बुजुर्ग
अगर आप अपने घर के बड़ों का सम्मान करते हैं तो कभी भी आप परेशानियों का सामना नहीं करेंगे. बता दें कि अपने बड़ों और माता-पिता का सम्मान करना नैतिक मूल्य भी है. आपको प्रतिदिन अपने माता-पिता और बड़ों के चरण स्पर्श करने चाहिए.
गाय
हिन्दू धर्म में गाय को माता माना गया है और यह बहुत ही पवित्र पशु है. बता दें कि गाय के पैर छूने से आप हमेशा खुश रहेंगे और आपके सारे रुके काम हो जाएंगे.
बेबी
यह लाइन आपने कई लोगों से सुनी होगी कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. इसलिए कभी भी गलती से बच्चों को पैर नहीं मारना चाहिए.