MP News: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, जल्द बदलेगा MP का नक्शा, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2040031

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, जल्द बदलेगा MP का नक्शा, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू

 प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के नक्शे में भी परिवर्तन करने की तैयारी शुरू हो गई है.

MP News: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, जल्द बदलेगा MP का नक्शा, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू

CM Mohan Yadav:  प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के नक्शे में भी परिवर्तन करने की तैयारी शुरू हो गई है. सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश में जरूरत के हिसाब से संभाग और जिलों की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इस काम को पूरा करने के पहलुओं पर विचार करने के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. सीएम ने ये भी कहा कि इस काम की शुरुआत इंदौर संभाग से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी.

थानों की भी बदलेगी सीमा
गौरतलब है कि सीएम ही इस वक्त गृहविभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में . जिले, संभागों और थानों की सीमा को भी बदला जाएगा. उन्होंने इसके निर्देश दे दिए हैं. बता दें कि जनता की सुविधाओं के अनुसार जिले और संभागों की सीमाएं तय होगी. फिलहाल प्रदेश में संभाग और जिला मुख्यालय की लंबी दूरी है. मौजूदा वक्त में लोगों को 100 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है.

बता दें कि अगर ये प्रोजेक्ट जल्द पूरा होता है. तो आपको मध्यप्रदेश का एक नया प्रशासनिक मैप नजर आएगा. 

हर गांव में CCTV लगाए जाएंगे
वहीं सोमवार को सीएम यादव इंदौर संभाग के खरगोन में आयोजित संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे. सीएम यादव ने कहा कि अपराधों पर निगरानी एवं अपराधों की ट्रेसिंग के लिए गावों के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं. सीएम ने शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिये.

रिपोर्ट - अजय दुबे 

इस खबर पर अपडेट जारी है...

Trending news