Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को कई बड़ी सौगातें दी है. कार्यक्रम सीएम बघेल ने साइबर रेंज थाना और नवीन थाना भवनों का उद्घाटन किया.
Trending Photos
Raipur News/राजेश निलशाद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम बघेल ने रायपुर के माना स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में इंडोर फायरिंग रेंज का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग को कई सौगातें दी है. इसके साथ ही उन्होंने साइबर रेंज थाना और नवीन थाना भवनों का सीएम भूपेश बघेल ने उद्घाटन किया. सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , संसदीय सचिव विकास उपाध्याय मौजूद,सत्यनारायण शर्मा , डीआईजी अशोक जुनेजा मौजूद रहे.
सीएम बघेल ने पुलिस विभाग को दी कई सौगात
सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण दिन है. पुलिस विभाग को कई सौगातें मिली हैं. जितनी सुविधाएं हमारे जवानों को मिलेगी उतना क्राइम में कंट्रोल होगा. नए इंडोर फायरिंग रेंज देश के चुनिंदा राज्यों में है, उसमें हमारे रायपुर में भी बनकर तैयार हुआ इसका लाभ हमारे जवानों को होगा.उन्होंने आगे कहा कि, पुलिस विभाग ने बहुत अच्छा किया है. आप लोगों को पहली बार साम्प्रदायिक दंगों का सामना करना पड़ा. देश के कई राज्यों में साम्प्रदायिक दंगे हो रहे हैं. ऐसे में पुलिस को सचेत रहने की जरूरत सभी मिलकर काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Assembly Election: कांग्रेस को बड़ा झटका! अरविंद नेताम ने छोड़ी पार्टी, अब किसे मिलेगा 34 प्रतिशत आदिवासी वोट?
सीएम बघेल ने महिला हेल्प डेस्क के लिए 67 स्कूटी. पेट्रोलिंग के लिए 155 वाहन पुलिस विभाग को सौंपे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 रेंज साइबर थाने. नए इंडोर फायरिंग रेंज. नक्सल क्षेत्र में 14 थाने का स वर्चुअल किया उद्घाटन किया. साथ ही बलरामपुर, दुर्ग और रायपुर जिले के ट्रांजिट हॉल का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा पेट्रोलिंग के लिए सैकड़ो वाहन उपलब्ध कराए गए.
दुर्ग में साइबर थाने का हुआ उद्घाटन
प्रदेश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए साइबर थाने और लैब की शुरुआत सभी रेंज में की जा रही है. वहीं दुर्ग रेंज में भी साइबर थाने की शुरुआत की गई है. जिसके बाद जिले के साइबर अपराधों में तेजी से जांच व आरोपियों तक पहुंचा जा सकेगा. विधानसभा में घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने अब किसकी शुरुआत कर दी है.