MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें 30 करोड़ की लागत से सीप नदी पर पुल बनाने और कराहल और वीरपुर को नगर पंचायत बनाने की योजना शामिल है.
Trending Photos
CM Mohan Big Announcements In Vijaypur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. यहां से उन्होंने पूरे प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया. इस दौरान यहां बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. इसके अलावा सीएम ने यहां कई बड़ी घोषणाएं भी कीं. इन घोषणाओं में सीप नदी पर 30 करोड़ की लागत से पुल निर्माण, तहसील मुख्यालय कराहल और वीरपुर को नगर पंचायत का दर्जा देना और चार स्थानों पर 33/11 केवी के नए विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शामिल है.
यह भी पढ़ें: CM मोहन ने लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में ट्रांसफर किए 1897 करोड़
विजयपुर में सीएम मोहन ने की ये बड़ी घोषणाएं
यह भी पढ़ें: 'तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं, मौत नजदीक है...' पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
CM मोहन ने लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त भी जारी कर दी है. इस किस्त के साथ ही रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रत्येक बहन के खाते में 250 रुपये की अतिरिक्त राशि भी ट्रांसफर की गई है. लाडली बहनों को आर्थिक संबल और खुशी प्रदान करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. योजना की यह 15वीं किस्त और रक्षाबंधन पर दी जाने वाली अतिरिक्त राशि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगी और उनके रक्षाबंधन के उत्सव को और भी खास बनाएगी. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों के खातों में ₹1,574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.