दंगों के दर्द पर शिवराज के मंत्री का मरहम, अब बेटी लक्ष्मी के हाथ होंगे पीले, बजेगी शहनाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1175785

दंगों के दर्द पर शिवराज के मंत्री का मरहम, अब बेटी लक्ष्मी के हाथ होंगे पीले, बजेगी शहनाई

लक्ष्मी की बात सुनने के बाद मंत्री कमल पटेल ने बिटिया को भरोसा देते हुए कहा कि ''मैं आपका बड़ा भाई हूं. आप चिंता मत करो. आपकी शादी का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा.

दंगों के दर्द पर शिवराज के मंत्री का मरहम, अब बेटी लक्ष्मी के हाथ होंगे पीले, बजेगी शहनाई

राकेश जायसवाल/खरगोन। रामनवमीं पर भड़की हिंसा खरगोन के लोगों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. क्योंकि इस घटना ने न केवल यहां के लोगों को आर्थिक नुकसान दिया बल्कि उनकी खुशियों पर भी ग्रहण लगा दिया. खरगोन के मुछाल परिवार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, घर में बिटियां की शादी होने वाली थी, तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, लेकिन दंगाइयों ने घर का सारा सामान लूट लिया. ऐसे परिवार का बेटी को विदा करने का सपना टूट गया. लेकिन अब मुश्किल की इस घड़ी में शिवराज सरकार के एक मंत्री मुछाल परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं. 

मंत्री कमल पटेल उठाएंगे शादी का खर्चा 
दरअसल, खरगोन के मुछाल परिवार में होने वाली शादी और शहनाई का सारा खर्चा शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री और खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल उठाएंगे. गुरुवार को कृषि मंत्री कमल पटेल गुजरात के दौरे पर थे. वड़ोदरा में उनके पास मुछाल परिवार की बेटी लक्ष्मी मुछाल का वीडियो कॉल आया, लक्ष्मी ने मंत्री को बताया कि  ''भाई साहब मुझे पता लगा आप गुजरात में है, मेरी बारात भी गुजरात से आने वाली है और 20 मई को मेरी शादी है. लेकिन हमारा सब कुछ दंगाइयों ने लूट लिया. अब मेरी शादी कैसे होगी.''

मैं उठाऊंगा सारा खर्च 
लक्ष्मी की बात सुनने के बाद मंत्री कमल पटेल ने बिटिया को भरोसा देते हुए कहा कि ''मैं आपका बड़ा भाई हूं. आप चिंता मत करो. आपकी शादी का सारा खर्चा मैं उठाऊंगा. इसके बाद मंत्री पटेल ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की और कहा कि आप शादी की तैयारी करो. मैं 6 मई को खरगोन आ रहा हूँ। हम सब मिलकर धूमधाम से लक्ष्मी की शादी करेंगे.'' मंत्री के आश्वासन के बाद परिवार में एक बार फिर खुशी का माहौल है. 

गौरतलब है कि खरगोन के संजय नगर में त्रिवेणी चौक के 26 घरों में उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ आगजनी और लूट की घटना की थी, जिसमें लक्ष्मी मुछाल का परिवार भी शिकार हुआ था. लक्ष्मी की शादी 14 अप्रैल को होनी थी और बारात गुजरात से आनी थी. लेकिन उपद्रवियों ने दंगे के दौरान शादी का सारा सामान लूट लिया था. अब लक्ष्मी की शादी 20 मई को है. पूर्व में कृषि मंत्री पटेल ने लक्ष्मी मुछाल को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता अपने स्वेच्छानुदान राशि से कर चुके हैं. जबकि अब उनकी शादी का सारा खर्चा भी मंत्री कमल पटेल उठाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः जेब में पर्स नहीं रखते नितिन गडकरी, वजह बताते ही लगने लगे ठहाके

WATCH LIVE TV

Trending news