Trending Photos
आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्यप्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल सीएम शिवराज मामा की तरफ से स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए एक क्लिक पर 25 हजार रुपए मिलने वाले हैं. 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 अक्टूबर को 25 हजार रुपए भेजे जाएंगे.
MPCG News Live Today: मध्यप्रदेश में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने ली करवट
91,617 छात्रों के खाते में आएंगे पैसे
बता दें कि राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रदेश के कुल 91, 617 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए सीएम राशि देंगे. गौरतलब है कि कोविड के कारण लैपटॉप का काम नहीं हो पाया था. अब करीब 3 साल बाद ये सामूहिक कार्यक्रम हो रहा है.
75% लाने वाले बच्चों को मिलेगा
इस योजना की खास बात ये है कि ये लैपटॉप सिर्फ सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. जिन्होंने पहले ही प्रयास में 12वीं क्लास में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है. ऐसे छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये सीएम शिवराज सिंह चौहान देंगे.
Sahara: निवेशकों के लिए खुशखबरी! सहारा कंपनी की राशि वापस किए जाने की प्रक्रिया शुरू, जानें प्रकिया
करीब 3 साल बाद कार्यक्रम
बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि नहीं दी गई थी. वहीं कोविड के कारण सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही पास कर दिया था. अब करीब 3 साल बाद साल 2022 में छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम हो रहा है.