पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट का मंथन, आज होंगी ये बड़ी बैठकें
Advertisement

पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट का मंथन, आज होंगी ये बड़ी बैठकें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक आज और कल को पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है. इसके लिए सीएम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पचमढ़ी पहुंच गए हैं.

पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट का मंथन, आज होंगी ये बड़ी बैठकें

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक आज और कल को पचमढ़ी में आयोजित की जा रही है. इसके लिए सीएम अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पचमढ़ी पहुंच गए हैं. बैठक में एजेंडे के अनुसार मध्य प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा की जाएगी.

ऐसा रहेगा कर्यक्रम
कार्यक्रम की शुरूआत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 बजे मंत्री समूह को संबोधित करेंगे. इसके बाद से प्रजेंटेशन का दौर शुरू होगा. आज कुल 14 बिंदुओं पर चर्चा होगी. कार्यक्रम के अंत में शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा. 

आज होने वाले प्रजेंटेशन
10:30 बजे- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः शुरू करने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
11:00 बजे - कन्या विवाह योजना की विस्तृत प्रक्रिया और रूपरेखा हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
12:00 बजे - लाडली लक्ष्मी योजना की समिति का प्रस्तुतिरण एवम लाडली लक्ष्मी 2 पर चर्चा
12:30 बजे -राशन वितरण की व्यवस्था प्रभावी रूप से जनता के समक्ष रखने हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
1:00 बजे - सीएम राइज स्कूल के प्रभावी प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
2:30 बजे - लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं एवं परिवार कल्याण विभाग की योजना को प्रभावी तरीके से रखने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
3:00 बजे - जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन और सुप्रचारित करने के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
3:30 बजे - अनुसूचित जनजाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
4:00 बजे - अनुसूचित जाति समूह के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
4:30 बजे - ओबीसी व सामान्य वर्ग के विषयों संबंधी योजना हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
5:00 बजे - प्रधानमंत्री आवास के मकानों के निर्माण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
5:30 बजे - सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं की बेहतर व्यवस्था के लिए समिति का प्रस्तुतिकरण
6:00 बजे - गोबर्धन योजना पर विचार हेतु समिति का प्रस्तुतिकरण
6:30 बजे - कर्मचारी संघों से उनकी समस्याओं पर बात करने हेतु समिति से चर्चा का प्रस्तुतिकरण

ये हैं समितियां
कन्या विवाह समिति- मंत्री कमल पटेल, मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री प्रेम सिंह पटेल
गोवर्धन योजना समिति- मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, मंत्री प्रेम सिंह पटेल
गांव-गौरव दिवस समिति- मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री नंदकिशोर कावरे।
कर्मचारियों संवाद समिति- मंत्री अरविंद भदौरिया, मंत्री विश्वास सारंग
तीर्थ दर्शन योजना समिति- मंत्री ऊषा ठाकुर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
शहरी, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास समिति- मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रहेंगे
लाडली लक्ष्मी योजना- 2 समिति- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मंत्री ऊषा ठाकुर, मंत्री मीना सिंह, मंत्री डॉ. विजय शाह, मंत्री कमल पटेल
राशन वितरण समिति- मंत्री बिसाहू लाल सिंह,मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री अरविंद भदौरिया
सीएम राइज स्कूल समिति- मंत्री इंदर सिंह परमार, मंत्री नंदकिशोर कावरे
जल जीवन मिशन समिति- मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री ब्रजेंद्र यादव , मंत्री जगदीश देवड़ा

चुनावों को लेकर अहम है बैठक
बता दें कि इस बैठक को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अहम मानी जा रही है. इसके साथ ही सरकार चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक करने जा रही है. इसमें राज्य के हित में कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news