डिंडौरी में राज्यपाल के सामने हंगामा! कांग्रेस विधायक ने कहा- मुझे बोलने नहीं दिया गया, BJP सांसद ने बता दिया नौटंकीबाज
डिंडौरी जिले में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया.
संदीप मिश्रा/डिंडौरीः मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor of Madhya Pradesh, Mangubhai Patel) इस वक्त डिंडौरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को वह बैगा आदिवासी बाहुल्य चांडा गांव में पहुंचे. यहां कार्यक्रम में बोलने की अनुमति नहीं मिलने से पूर्व कैबिनेट मंत्री व डिंडौरी से कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम नाराज हो गए. उन्होंने कार्यक्रम के बाद जमकर हंगामा भी मचाया, उन्हें मनाने के लिए कलेक्टर व बड़े अधिकारियों तक को सामने आना पड़ा. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुईं BJP की राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस विधायक को नौटंकीबाज बता दिया.
इस कारण बुरा मान गए विधायक
विधायक ओमकार मरकाम ने आरोप लगाया कि जब मंच से बीजेपी नेत्री व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके को बोलने का मौका दिया गया. तो क्षेत्र का निर्वाचित जनप्रतिनिधि होने के बावजूद भी उन्हें बोलने का मौका क्यों नहीं दिया गया. राज्यपाल की मौजूदगी में अपने नेता का अपमान होते देख समर्थकों ने नारेबाजी करने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर बाहर निकाल दिया.
यह भी पढ़ेंः- रतनजोत के फल खाने से 5 बच्चे बीमार, स्कूल से घर आते वक्त रास्ते में खाया था
सांसद ने विधायक को बताया नौटंकीबाज
डिंडौरी से सामने आईं तस्वीरों में नजर आया कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कलेक्टर व पुलिस अधिकारी नाराज विधायक को समझाने की कोशिश करने में लग गए. लेकिन नाराज विधायक ने किसी की भी बात नहीं सुनी. वहीं कार्यक्रम में शामिल हुईं बीजेपी की राज्यसभा सांसद संपतिया उइके ने कांग्रेस विधायक को नौटंकीबाज बतलाते हुए उनपर जमकर निशाना साधा.
गाड़ी के सामने खड़ी हो गईं महिलाएं
कार्यक्रम के बाद जैसे ही राज्यपाल का काफिला कार्यक्रम स्थल से बाहर निकला, तभी रसोइया संघ की महिलाएं राज्यपाल की कार के सामने खड़ी हो गईं. महिलाएं राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्या बताने की जिद कर रही थीं, हालांकि काफी समझाइश के बाद महिलाओं ने राज्यपाल के काफिले को जाने के लिए जगह दे दी.
बता दें कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल डिंडौरी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को विश्राम के बाद आज राज्यपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ेंः- कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट
WATCH LIVE TV