कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1000948

कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट

मध्य प्रदेश में नवरात्रि से पहले हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने गरबा खेलने की इजाजत दे दी है. कॉलोनी के अंदर गरबा खेलने की अनुमति दी गई है. वहीं धार्मिक स्थलों में एक बार में अब पांच लोग पूजा कर सकेंगे. पहले चार लोगों को अनुमति का आदेश था.

कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट

भोपाल: मध्य प्रदेश में नवरात्रि से पहले हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने गरबा खेलने की इजाजत दे दी है. कॉलोनी के अंदर गरबा खेलने की अनुमति दी गई है. वहीं धार्मिक स्थलों में एक बार में अब पांच लोग पूजा कर सकेंगे. पहले चार लोगों को अनुमति का आदेश था. वहीं रात 10 बजे तक डीजे बजा सकेंगे. 

मंगलवार शाम हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में सीएम ने कोचिंग क्लास 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने पर मुहर लगा दी. वहीं अब स्टेडियम भी 100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे. हालांकि सिनेमा हॉल में अभी भी 50 फीसदी उपस्थिति का आदेश है. विवाह के आयोजन 200 से 300 लोग शामिल हो सकेंगे. स्टेडियम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. अंतिम संस्कार में 200 लोग शामिल हो सकेंगे.

CM शिवराज ने कसा विपक्ष में वंशवाद पर तंज; झाबुआ दौरे को लेकर कांग्रेस बोली- आंखों में धूल झोंक रहे मुख्यमंत्री

चम्बल एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों को दोगुनी जमीन
कैबिनेट बैठक में अटल प्रगति पथ की लंबाई 404 किलोमीटर करने का प्रस्ताव पास हुआ है. यह मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और राजस्थान को जोड़ेगा. चंबल के किनारे से होकर आएगा. अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए किसान भूमि दोगुनी राशि और शासकीय से अदला-बदली करने का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है. यह सड़क औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति लाएगी. इससे रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे. केंद्र सरकार ने इस ग्रीन फील्ड चंबल एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना में शामिल किया है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण चंबलएक्सप्रेस-वे (अटल प्रोग्रेस-वे) का निर्माण तेज गति से कराने के लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के बदले प्रभावितों को दोगुनी जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. 

आज से एमपी के जनजातीय इलाकों में लागू हो जाएगा पेसा एक्ट! जानिए क्या होगा फायदा?

बाढ़ प्रभावित किसानों को 6 हजार की सहायता राशि
ग्वालियर-चंबल संभाग और विदिशा जिले में अतिवर्षा और बाढ़ से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त आवासों के लिए प्रति आवास छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.

इंदौर में मिल्क पाउडर प्लांट को मंजूरी
कैबिनेट मीटिंग में इंदौर दुग्ध संघ को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. बैठक में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ में 80 करोड़ रुपये की लागत से 30 टन प्रतिदिन क्षमता का मिल्क पाउडर प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए 50 करोड़ रुपए की लागत आएगी. 

MP By Election: कांग्रेस ने जोबट से महेश पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को दिया टिकट, खंडवा से राज प्रत्याशी

कल से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर कैबिनेट ने अहम ऐलान हुए हैं. दुर्गा उत्सव में चल समारोह नहीं निकलेंगे बल्कि गणेश उत्सव की तरह दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएंगी. गरबे सोसाइटी और कॉलोनी में होंगे लेकिन कमर्शियल गरबे नहीं होंगे. सिर्फ सोसाइटी में रावण दहन होगा. बड़े रावण दहन के लिए अनुमति लेनी होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news