रतनजोत के फल खाने से 5 बच्चे बीमार, स्कूल से घर आते वक्त रास्ते में खाया था
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1000954

रतनजोत के फल खाने से 5 बच्चे बीमार, स्कूल से घर आते वक्त रास्ते में खाया था

5 बच्चों ने सड़क किनारे लगे रतनजोत के फल खा लिए, जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने से उन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया. 

रतनजोत के फल खाने से 5 बच्चे बीमार, स्कूल से घर आते वक्त रास्ते में खाया था

सागर: सागर देवरी तहसील अंतर्गत ग्राम चिरचिटा में मंगलवार की देर शाम करीब पांच बजे स्कूल से लौट रहे थे. तब 5 बच्चों ने सड़क किनारे लगे रतनजोत के फल खा लिए, जिसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने से उन्हें देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया. जहां से उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया.

कमर्शियल गरबे पर रोक, कॉलोनी में खेल सकेंगे, 10 बजे तक डीजे को भी छूट

इन बच्चों की बिगड़ी तबीयत
रतन जोत के फल खा लेने से जिन पांच बच्चों की हालत बिगड़ गई. उनमें शिवकुमार पिता नाथूराम 8 वर्ष, जीवन पिता नाथुराम 5 वर्ष, देवराज पिता देवीसिंह 8 वर्ष, अंकित पिता खेमचंद 6 वर्ष, राजेश्वरी पिता हरनाम 6 वर्ष की तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चे आदिवासी समुदाय के हैं.

अस्पताल में सभी का इलाज जारी
वहीं इन्हें रात में देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. जहां से बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सागर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी लगते ही वहां के शिक्षक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और उनके परिजनों से बात की है.

जेठानी से देवरानी की जलन में भेंट चढ़ गया 4 दिन का मासूम , कहानी जानकर कांप जाएगा कलेजा

जल्द  स्वस्थ हो बच्चे
डॉक्टरो ने उम्मीद जताई कि सभी बच्चे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकेंगे, और फिर स्कूल जाएंगे. फिलहाल बच्चों की हालत सुधरती देख पालकों और डॉक्टरों ने भी रहत की सांस ली है.

WATCH LIVE TV

Trending news