MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. एमपी के पूर्व सीएम विंध्य दौरे पर हैं. वो अब वहां कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गए हैं.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं. दोनों ही प्रमुख पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं, वहीं एमपी की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) भी विंध्य दौरे पर संगठन की नब्ज टटोलने के लिए जुट गए हैं. 10 मार्च से 12 मार्च तक दिग्गी राजा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
बता दें कि दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे को लेकर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी उनके दौरे को पॉजिटिव मान रही है. बीजेपी का कहना है कि उनके दौरे से कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को ही फायदा पहुंचेगा.
बीजेपी को होगा फायदा
दिग्विजय सिंह के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह से कांग्रेस पार्टी को खतरा है. बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं है. जहां-जहां दिग्विजय सिंह जाएंगे, वहां-वहां भाजपा को सियासी बेनिफिट होगा.
खंडित की गई Indore के खेड़ापति हनुमानजी की मूर्ति, हिंदू संगठनों के आक्रोश के बाद एक्शन में पुलिस
दिग्गी के दौरे से कांग्रेस को फायदा?
बता दें कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले भी दिग्विजय सिंह को चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया था. दिग्गी राजा ने इस भूमिका को निभाते हुए कांग्रेस संगठन-कार्यकर्ताओं की कई बैठकें ली थी. इस दौरान उन्होंने आपसी गुटबाजी को भी दूर किया था. अब फिर दिग्विजय सिंह उसी भूमिका में उतर आएं है. देखना होगा कि अब इस बार कांग्रेस को विंध्य में कितना फायदा होता है.
2023 के चुनाव में 30 सीट जीतने का दावा
गौरतलब है कि हाल ही में सतना (Satna) में हुए कोल जनजाति महाकुंभ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतना में मीडिया से रूबरू हुए थे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विंध्य में विजय का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि 2018 के चुनाव में आदिवासी मतदाताओं ने कांग्रेस को आइना दिखाया था और मोदी और शिवराज पर भरोसा. इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में भी यही होगा. इस बार भी भाजपा विंध्य की सभी 30 सीट जीतेंगी. बता दें कि विंध्य क्षेत्र 7 जिलों में विधानसभा की 30 सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को 6 सीटें ही मिली थी.