ये नेता नहीं लड़ पाएंगे अगले 3 साल तक चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने लगाई रोक!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1156430

ये नेता नहीं लड़ पाएंगे अगले 3 साल तक चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने लगाई रोक!

आयोग की तरफ से इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया लेकिन नोटिस के बावजूद इन नेताओं ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया.

ये नेता नहीं लड़ पाएंगे अगले 3 साल तक चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने लगाई रोक!

प्रमोद शर्मा/भोपालः चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के 11 नेताओं पर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. दरअसल इन नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में हुए खर्च की जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन नेताओं के अगले 3 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. 

इन नेताओं का नाम शामिल
बता दें कि चुनाव आयोग ने जिन नेताओं के अगले 3 साल चुनाव लड़ने पर रोक लगाई है, उनमें आम आदमी पार्टी, सपाक्स और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. दरअसल चुनाव के बाद 30 दिन के भीतर प्रत्याशियों को चुनाव में हुए खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को देना होता है लेकिन 11 प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को यह जानकारी नहीं दी थी. 

इसके बाद आयोग की तरफ से इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया लेकिन नोटिस के बावजूद इन नेताओं ने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया. ऐसे में आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए इन नेताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध के मुताबिक आदेश की तारीख से लेकर अगले 3 साल तक ये नेता विधानसभा या लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.   

जिन नेताओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें करेरा से अर्जुन लाल, सतना से रामोराम गुप्ता, राजेंद्र कुमार वर्मा, श्याम अहिरवार, शशांक सिंह, मेहर से शिवम पांडे, देवतालाब से गौरीशंकर साकेत और खुरई निर्वाचन क्षेत्र से अनिल चौबे, नरेंद्र सिंह, भगवान सिंह, राजेश और राधे का नाम शामिल है. अब ये नेता अगले 3 वर्ष के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं. 

Trending news