Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले FST टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, इन दो जिलों में जब्त किए लाखों रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2186486

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले FST टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, इन दो जिलों में जब्त किए लाखों रुपए

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव की डेट घोषित होने के साथ ही आचार संहिता लग गई थी. ऐसे में एमपी में आचार संहिता के दौरान लाखों रुपए कैश के साथ FST की टीम ने युवकों को हिरासत में लिया है. 

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले FST टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, इन दो जिलों में जब्त किए लाखों रुपए

Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एमपी के नर्मदापुरम और ग्वालियर जिले में FST की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि इन दो जिलों से टीम ने लाखों रुपए की नगदी के साथ युवकों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान युवक पैसों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए ऐसे में टीम कैश जब्त करके आगे की कार्रवाई में जुट गई  है. 

नर्मदापुरम कार्रवाई 
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नर्मदापुरम में पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. बता दें कि जिले के पिपरिया में FST और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 लाख 70 हजार रुपए जब्त किया है. टीम ने चेकिंग के दौरान एक KIA गाड़ी में तलाशी की जिसकी डिग्गी में पैसे बरामद हुए है. ये पैसे कहां ले जाए जा रहे थे. इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास टीम कर रही है. 

ग्वालियर कार्रवाई 
नर्मदापुरम के अलावा ग्वालियर जिले में भी FST टीम के बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि जिले क सिंधिया चौराहे पर टीम ने चेकिंग प्वाइंट बनाया था. यहां पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान टीम के सूचना मिली की गाड़ियों से कैश ले जाया जा रहा है. चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान टीम ने 16 लाख रुपए बरामद किए. जिसमें पूछताछ के दौरान पता चला कि 10 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया व्यक्ति डबरा का निवासी है. जबकि 6 लाख कैश के साथ पकड़ा गया व्यक्ति इंदरगढ़ का निवासी है. दोनों युवक खुद को व्यापारी बता रहे हैं. हालांकि टीम मामले की जांच करने में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: MP News Live Update: भोजशाला में ASI सर्वे का 13वां दिन, ग्वालियर में FST टीम को मिली बड़ी सफलता

जबलपुर कार्रवाई 
आचार संहिता लागू होने के बाद से ही लगातार निर्वाचन आयोग सख्त है. ऐसे में बीते दिन जबलपुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए बरामद किए थे. ये कैश स्विफ्ट कार से ले जाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. इन तीनों को धारा 91 के तहत नोटिस भी जारी किया गया था. पुलिस की पूछताछ में इन युवकों ने बताया था कि ये पैसा दमोह से जबलपुर में किसी को डिलीवर करने आए थे. बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद 50 हजार से ज्यादा कैश ले जाने पर प्रतिबंध है. 

इंदौर कार्रवाई 
जबलपुर के अलावा इंदौर में भी आचार संहिता के बाद पुलिस और एफएसटी की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की थी. बता दें कि यहां पर एक फार्च्यूनर से पुलिस टीम ने 56 हजार रूपए बरामद किए हैं. पुलिस की टीम कैश को जब्त करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसके अलावा भी प्रदेश के कई जिलों में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. 

Trending news