रायसेन जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. लड़की वालों ने लड़के के परिवार पर जमकर हमला किया, इतना ही नहीं उन्होंने लड़के पक्ष के वाहन के साथ तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया.
Trending Photos
रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. लड़की वालों ने लड़के के परिवार पर जमकर हमला किया, इतना ही नहीं उन्होंने लड़के पक्ष के वाहन के साथ तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है, वहीं 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
इस हंगामे के बीच लड़की का वीडियो भी सामने आया है. उसने अपनी सुरक्षा की मांग की है. लड़की ने बताया वह बालिग है और लड़के से शादी करना चाहती है. वह चाहती है कि उन्हें कोई परेशान नहीं करे और अगर कुछ होता है उसके जिम्मेदार उसी के परिवार वाले होंगे.
ये भी पढ़ें-UPSC की तैयारी कर रहा युवक गांजे की तस्करी में गिरफ्तार! खुद फोन करके दी थी जानकारी
यह है मामला
दरअसल 10 दिन पहले अलग-अलग समाज के लड़का-लड़की घर से भागे थे. उनके घरवालों को अब पता चला है कि दोनों ने आपस में शादी कर ली है. इसी बात को लेकर रविवार की रात लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार पर हमला किया.
पहले बत्ती गुल की फिर किया हमला
लड़के के पिता ने बताया कि रविवार देर शाद करीब 7:30 बजे लड़की के परिवार ने पहले सब स्टेशन से लाइट बंद कर दी. जिससे वह लोग अंधेरे में उन्हें पहचान ना पाए तो अंधेरे में उनपर हमला किया. लड़के के पिता का कहना है कि लड़की पक्ष के लोग अपने समाज के लोगों के साथ इकट्ठा होकर आए और उनके घर पर आगजनी और पत्थर से हमला किया. जिसमें परिवार के कई लोग घायल भी हुए हैं.
गांव में तैनात भारी पुलिस बल
मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अपर कलेक्टर अनिल डामोर, एसपी विकास कुमार, एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने मौके पर पहुंचकर जायजा भी लिया.
Watch LIVE TV-