Gold price 13 August: सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दामों में आज क्या बदलाव हुआ है, जानिए आज के सोने-चांदी की कीमत.
Trending Photos
Gold price 13 August: अगर आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको आज के सोने-चांदी (Gold Silver Prices Today) के दामों की जानकारी बताने जा रहे हैं. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज शनिवार को राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,813 रुपए हैं. कल भी यही कीमत थी, यानि सोने के दाम स्थिर बने हुए हैं. सोने की कीमतों में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया है.
24 कैरेट के 1 ग्राम के भी बढ़े दाम
वहीं भोपाल bhopal सराफा बाजार में आज 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38,504 रुपए हैं, जबकि कल 38,504 रुपए थे. यानि दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी तरह 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,054 रुपए हैं, जबकि कल भी यही कीमत थी. वहीं 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,432 रुपए हैं, यही कीमत कल थी. यानि दाम स्थिर बने हुए हैं.
चांदी के दाम भी स्थिर
वहीं बात अगर आज के चांदी के दामों की जाए तो आज एक ग्राम चांदी की कीमत 64 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत भी 64 रुपए थी, आज एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 64,000 रुपए है, जबकि कल यह कीमत 64,000 रुपए थी. यानि चांदी के दाम भी स्थिर बने हुए हैं. सोने और चांदी किसी की भी कीमत में आज बदलाव नहीं हुआ है.
22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.