MP Gold Silver Price Today: आज 6 अप्रैल 2023, दिन गुरुवार को सराफा बाजार (Sarafa Bazar Bhav) में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली है. BankBazar.Com के अनुसार, सोने के भाव (Gold Price Today) आज बड़ी तेजी से उछाल में आए हैं. चांदी के दाम (Silver Price Today) भी केंट्रोल से बाहर हो गए हैं. सोने की बात करें तो ये आज, कल के मुकाबले 1,000 रुपये महंगा और चांदी 2,900 रुपये महंगी बिकेगी. जानें आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर, भोपाल (Indore) समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur), बिलासपुर (Bilaspur) का लेटेस्ट रेट (Latest Rate) क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना हुआ स्थिर (Sona Hua Mahnga)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड आज 60,040 रुपये में बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट के 1, 8 और 10 ग्राम के भाव..


Woman In Dreams: सपने में औरतों का दिखना शुभ या अशुभ? जानें स्वप्न शास्त्र के संकेत


22 कैरेट के भाव
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,004 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  48,032 रुपये
- 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,040 रुपये


24 कैरेट के भाव
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,718 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,744 रुपये
- 24 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,180 रुपये


Matka Water: मटके का पानी पहुंचा सकता है नुकसान, ध्यान में रखें ये 4 बातें


 


चांदी के दाम बढ़े (Chandi Ke Dam bdhe)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें कल के मुकाबले 2,900 रुपये की तेजी आई है. ऐसे में इसके बाजार भाव आज कुछ इस तरह होंगे.


- आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 80.7 रुपये है
- आज 1 किलो चांदी की कीमत 80,700 रुपये है


ये भी पढ़ें: लाडली बहना योजना में घोर लापरवाही! कई सेंटर हुए ब्लैकलिस्ट; अब नहीं भर पाएंगे फार्म


बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने?
सोनार हम से बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु की होती है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.


Desi Video: Sapna Chaudhary के फैन्स हो गए मदहोश, बार-बार देख रहे जबरदस्त देसी डांस


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.


Viral Video: पहली बार खेत में ऐसे दिखीं Sapna Choudhary, किसी ने नहीं देखा होगा ये रूप