Madhya Pradesh News: गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस एक दिन पहले ही ग्वालियर से लौटे थे. इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया.
Trending Photos
MP News: गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस एक दिन पहले ही ग्वालियर से लौटे थे. इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. जिला अस्पताल के चिकित्सक कलेक्टर के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं.
अमनवीर सिंह बैस प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और रिटायर IAS इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं. इससे पहले उनके पिता भी 1995-96 में गुना कलेक्टर रह चुके हैं. अमनवीर सिंह ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मीटिंग में शामिल होकर गुना लौटे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
आज ही लौटकर आए थे गुनाह
अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को एसिडिटी की दवा दी गई है. अपच होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित हुई सीएम डॉ मोहन यादव की संभागीय समक्षी बैठक में शामिल होने बाद आज सुबह गुना लौटकर गए थे.