MP Vidhan Sabha Chunav Report 2023: मध्य प्रदेश का गुना जिला राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है, क्योंकि यहां कि राघोगढ़ सीट से खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एक बार चुनाव हार चुके हैं. वर्तमान में गुना जिले के चारों विधानसभा बामोरी, गुना, चाचौड़ा और राघोगढ़ की राजनीतिक स्थिति कैसी है आइए जानते हैं.
Trending Photos
MP Chunav 2023: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले में चार विधानसभा सीटें (Vidhan Sabha Seat)आती हैं. जिसमें बामोरी,(Bamori) गुना,(Guna) चाचौड़ा,(Bamori) राघोगढ़ (Raghogarh) आती है. गुना जिले को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गिवजय सिंह का गढ़ माना जाता है. बता दें कि 2003 विधानसभा चुनाव में हां की राघौगढ़ विधानसभा सीट (Raghogarh Assembly Seat) से दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को चुनाव हराया था. आज भी राघोगढ़ क्षेत्र में दिग्गविजय का दबदबा कायम है. ऐसे में आइए समझते हैं यहां की वर्तमान और पूर्व की राजनीतिक सियासत के बारे में...
शिवराज भी हारे थे यहां चुनाव
बता दें कि राघौगढ़ सीट जब से अस्तित्व में आई तब से अब तक वहां कांग्रेस का कब्जा है. राजनीतिक दृष्टिकोण से गुना जिले को कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्गविजय सिंह का गढ़ माना जाता है. वर्तमान में उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जो पूर्व सांसद रहे हैं और वर्तमान में चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक हैं. उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जो पूर्व सांसद रहे हैं और वर्तमान में चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक हैं. उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह ही यहां की राजनीतिक विरासत में अपनी पहुंच और दबदबा बनाए हुए हैं. राघौगढ़ विधानसभा सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2003 में चुनाव हार चुके हैं. इसलिए विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ विधानसभा में बीजेपी को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी.
उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह जो पूर्व सांसद रहे हैं और वर्तमान में चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक हैं. दिग्विजय सिंह देश प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के बाद अब कम ही यहां आते हैं. ऐसे में उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह ही यहां की राजनीतिक विरासत में अपनी पहुंच और दबदबा बनाए हुए हैं. नगर पालिका चुनाव के दौरान प्रचार की कमान भी इन्हीं चाचा भतीजे की जोड़ी ने संभाली थी. आइए जानते हैं विधानसभा वाइज यहां के चारों विधानसभा में कब किसका कब्जा रहा.
2018 हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
बामोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया बृजमोहन आजाद 27920
गुना गोपीलाल जाटव (BJP) चंद्र प्रकाश अहिरवार 33667
चाचौड़ा लक्ष्मण सिंह (INC) ममता मीना 9797
राघोगढ़ जयवर्धन सिंह (INC) भूपेंद्र रघुवंशी 46697
उप चुनाव 2020
बामोरी महेंद्र सिंह सिसोदिया (BJP) कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल 53,153
बामोरी विधानसभा
2018 विधानसभा चुनाव के समय बामोरी में कुल 195327 मतदाता थे. जिसमें 102378 पुरुष और 92967 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 155551 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंसौदिया (संजू भैया) 64598 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह (आजाद) 36678 वोट पाकर विजयी हुए. हार जीत का अंतर 27920 रहा.
गुना विधानसभा
2018 विधानसभा चुनाव के समय गुना में कुल 208308 मतदाता थे. जिसमें 109510 पुरुष और 98789 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 148344 लोगों ने मतदान किया था. चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी गोपीलाल जाटव 84149 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चंद्र प्रकाश अहिरवार 50482 वोट पाकर हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 33667 रहा.
2018 वोटों के आकड़े-
विधानसभा सीट- कुल वोटर - पुरुष महिला
बामोरी 195327 102378 92967
गुना 208308 109510 98789
चाचौड़ा 203378 108333 95042
राघोगढ़ 206722 109472 97249
चाचौड़ा
2018 विधानसभा चुनाव के समय चाचौड़ा में कुल 203378 मतदाता थे. जिसमें 108333 पुरुष और 95042 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 164544 लोगों ने मतदान किया था. चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लक्षम्ण सिंह 81908 वोट पाकर जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ममता मीना को 72111 वोटों के साथ हारना पड़ा. चुनाव में हार जीत का अंतर 9797 था.
राघोगढ़
2018 विधानसभा चुनाव के समय राघोगढ़ में कुल 206722 मतदाता थे. जिसमें 109472 पुरुष और 97249 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में कुल 159469 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन 98268 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह रघुवंशी 51571 वोट पाकर हार गए. हार चीत का अंतर 46697 रहा.
गुना विधानसभा 2018 वोट शेयर
विधानसभा सीट - बीजेपी- कांग्रेस- अन्य
बामोरी 36678 64598 54275
गुना 84149 50482 13753
चाचौड़ा 72111 81908 10525
राघोगढ़ 51571 98268 9630
बामोरी
2013 विधानसभा चुनाव में 141364 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह सिसौदिया (संजू भैया) 71804 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी 53243 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 18561 रहा.
गुना
2013 विधानसभा चुनाव में 131173 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य 81444 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी नीरज निगम 36333 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 45111 रहा.
चाचौड़ा
2013 विधानसभा चुनाव में चाचौड़ा में कुल 145136 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ममता मीना 82779 वोट पाकर चुनाव जीत गई. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शिवनारायण मीना 47878 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 34901 रहा.
राघोगढ़
2013 विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ में कुल 148557 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जयवर्धन सिंह 98041 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि राधे श्याम धाकड़ 39837 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 58204 रहा.
2013 विधानसभा चुनाव हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
बामोरी महेंद्र सिंह सिसौदिया (INC) कन्हैया लाल रामेश्वर अग्रवाल 18561
गुना पन्नालाल शाक्य (BJP) नीरज निगम 45111
चाचौड़ा ममता मीना (BJP) शिवनारायण मीना 34901
राघोगढ़ जयवर्धन सिंह (INC) राधे श्याम धाकड़ 58204
बामोरी
2008 विधानसभा चुनाव में कुल 92942 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल 28767 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी 23989 वोट पाकर हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 4778 रहा.
गुना
2008 विधानसभा चुनाव में कुल 81118 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें BJST प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सलुजा 29540 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संगीता मोहन रजक 16606 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 12934 रहा.
चाचौड़ा
2008 विधानसभा चुनाव में चाचौड़ा में कुल 100489 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी शिवनारायण मीना 34063 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ममता मीना 26041 वोट पाकर चुनाव हार गए. चुनाव में हार जीत का अंतर 8022 रहा.
राघोगढ़
2000 विधानसभा चुनाव में राघोगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 91769 लोगों ने मतदान किया. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मूल सिंह 40019 वोट पाकर चुनाव जीत गए. जबकि बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह रघुवंशी 32321 वोट पाकर चुनाव हार गए. हार जीत का अंतर 7688 रहा.
2008 विधानसभा चुनाव हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
बामोरी कन्हैयालाल रामेश्वर अग्रवाल (BJP) महेंद्र सिंह सिसोदिया 4778
गुना राजेंद्र सिंह सलुजा (BJSH) संगीता मोहन रजक 12934
चाचौड़ा शिवनारायण मीना (INC) ममता मीना 8022
राघोगढ़ मूल सिंह (INC) भूपेंद्र सिंह रघुवंशी 7688
2003 विधानसभा चुनाव हार जीत का अंतर
विधानसभा सीट- विजेता पार्टी- मुख्य प्रतिदंद्वी - जीत हार का अंतर
गुना कन्हैयालल रामेश्वर अग्रवाल (BJP) कैलाश शर्मा 45319
चाचौड़ा शिवनारायण मीणा (INC) राम नारायण लोढा 3006
राघोगढ़ दिग्विजय सिंह (INC) शिवराज सिंह चौहान 21164